IND vs AUS T20: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला गया। वर्ल्डकप 2023 का 48वां यानी फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले गए विश्वकप 2023 में शानदार प्रर्दशन रहा। रोहित टीम ने अपने सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की, लेकिन फाइनल में किस्मत ने साथ नही दिया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया।
23 नवंबर को पहला T-20 मुकाबला
वर्ल्डकप समाप्त हुए अभी कुछ दिन हुए है। भारत का अभी विश्वकप हारने का घाव भरा नही है। इसके साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। सभी 5 मैचों की सीरीज की मेजबानी भारत करेगा। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कल यानी 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में, जबकि चौथा और पांचवां मुकाबला 1 और 3 दिसंबर को नागपुर और बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
Read More: संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताने के लिए AAP के कार्यकर्ताओं ने घर-घर दी दस्तक
पांच T-20 सीरीज मैचो का शिड्यूल
सूर्यकुमार यादव को कप्तान और गायकवाड को उपकप्तान की कमान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर 2023 से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का शुभारंभ होगा। पांच मैचों की सीरीजों में वर्ल्डकप खेल चुके कुछ सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया। जो लगातार मैच खेल रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी पांच मैचो की टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और रिऋुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया। बता दें कि अंतिम दो मुकाबलों में श्रेयश अय्यर के पास उपकप्तानी आएगी। इसके साथ ही टी-20 सीरीज में वर्ल्डकप खेल चुके सूर्यकुमार यादव अलावा ईशान किशन और तेज गेंदबाज प्रसिध्द कृष्णा खेलते हुए नजर आ सकते है।
Visakhapatnam Cricket Stadium की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचो की सीरीज का आयोजन कल यानी 23 नवंबर से खेला जाएगा। इन सभी मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर 2023 विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम (Visakhapatnam Cricket Stadium) में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाजी के अनुकूल होने की वजह से पहले खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर बना सकती है, हालाँकि यहाँ लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है।
Read More: वनडे विश्व कप 2023 में Kohli ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर, पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, शीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा