Virat Kohli: विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे अक्सर ऑस्ट्रेलिया की सर जमीन पर सराहा जाता है, मगर इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ही कई मैचों से विराट कोहली की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है। ऐसा लगता है कि साल 2024 कोहली के लिए अच्छा नहीं है। क्योकि कोहली का न तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ला चला और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में, वैसे तो विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में कई टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज हैं, इसलिए फैंस को ये उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी फॉर्म की वापसी होगी।यही सब देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कुछ बातें कहीं और भविष्यवाणी भी की है।
Read More: Shreyas Iyer पर IPL 2025 ऑक्शन में कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? Gavaskar ने की भविष्यवाणी
मुझे लगा वह सबसे कठिन पिच थी- कोहली
विराट कोहली ने BCCI के एक वीडियो में कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी निश्चित रूप से 2018-19 सीरीज में पर्थ में मेरा शतक है। मुझे लगा कि वह मेरी सबसे कठिन पिच थी जिस पर मैंने खेला। मेरा उस विकेट पर शतक बनाना शानदार था।”
Read More:Rohit Sharma को मिली डबल खुशी! Tilak-Sanju ने किया धमाल… South Africa पर भारत की ऐतिहासिक जीत
गांगुली ने की कोहली के लिए भविष्यवाणी
रेवस्पोर्ट्ज के मंच पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि यह सीरीज कोहली के लिए खास तौर पर काफी अहम हो सकती है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया में उनका आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है। कोहली 36 साल के हो चुके हैं तो भविष्य में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलना इनके लिए मुश्किल हो सकता है। इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह एक चैंपियन बल्लेबाज हैं और उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। 2014 में वहां चार शतक और 2018 में एक शतक लगाया था। यह इस सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे और उन्हें इस बात का भी अहसास होगा कि यह उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है।”
Read More:WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारिश ने बिगाड़ा खेल! Saqib Mahmood की धारदार गेंदबाजी
कोहली के लिए नहीं जताई कोई चिंता
गांगुली ने कोहली के खराब प्रदर्शन पर कोई चिंता नहीं जताई और बोले कि, “न्यूजीलैंड की पिचें बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थीं मगर कोहली को ऑस्ट्रेलिया में अच्छा विकेट मिलेगा साथ ही मुझे पूरी उम्मीद है वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे।