IND vs AUS 3rd ODI: भारत बनाम आस्टेलिया (IND vs AUS) के बीच राजकोट में खेला गया अंतिम और तीसरा वनडे मैच आस्टेलिया ने भारत को 66 रनों से हराकर जीत लिया है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी था। भारत और आस्टेलिया के बीच 22 सितंबर से शुरू 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 27 सितंबर (बुदवार) को राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में खेले गए। ऑस्ट्रेलिया टीम टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 352 रनो का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
ऑस्टेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
ऑस्टेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आस्टेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदो पर 6 चौके, 4 छक्के की मद्द से 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मिचेल मार्श ने 84 गेंदो पर 13 चौके, 3 छक्के की मद्द से 96 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदो पर 8 चौके, 1 छक्के लगाकर 74 रन बनाए। मारनस लाबुशेन ने 58 गेंदो पर 9 चौको के साथ 72 रनों का योगदान दिया। पैट कमिश ने 22 गेंद पर 19 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत भुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
रोहित शर्मा और कोहली ने जड़ा अर्धशतक
राजकोट के सौराष्ट स्टेडियम में ऑस्टेलिया द्वारा मिले 352 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही। भारत को पहला झटका वाशिगंटन सुंदर के रुप मे लगा। सुंदर 30 गेंदों पर 6 चौके, 1 छक्के की मद्द से 18 रन बनाकर ग्लेन मैक्सेवल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला। रोहित शर्मा ने 57 गेंदों पर 5 चौके, 6 छक्के की मद्द से 81 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा को भी मैक्सवेल ने बोल्ड किया।
विराट कोहली ने 61 गेंद पर 5 चौके, 1 छक्के की मद्द पर 56 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली को मैक्सेवेल ने स्मिथ के हांथों कैंच करवाया। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर से लोग बड़ी पारी खेलने की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन वह 43 गेंद पर 48 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार हुए। विकेट कीपर केएल राहुल ने 30 गेंद पर 2 चौके लगाकर 26 रना बनाए।
मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेट कीपर एलेक्स हैरी के हांथों कैंच करवाया। सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में 37 गेंद पर 77 रन मारने वाले इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे। वह 7 गेंद पर 8 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को जोश हेजुलवुड ने मैक्सेवल के हांथों कैच करवाया। ऑस्टेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाये। इसके आलावा मिचेल स्टार्क, तनवीर सांगा, पैट कॉमिस, कैमरॉन ग्रीन को एक- एक सफलता मिली।
Australia salvage a win in the third ODI with a clinical all-round display 💪#INDvAUS 📝: https://t.co/VFCXdpO74l pic.twitter.com/JvhaorkL8U
— ICC (@ICC) September 27, 2023
read more: शूटिंग में सिफत कौर सामरा ने रचा इतिहास, एशियन खेल में जीता गोल्ड मेडल..
प्लेइंग-11 की टीम
भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलियाई टीम-
मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड.