IND vs AUS 2nd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पांचो टी-20 मैचो की सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जा रहे है। 23 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 सीरीज मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े रोमांचक मुकाबले हराकर सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। पांच मैचो टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज शाम 7 बजे तिरुवंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मे खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले टी-20 मैच मे एक शानदार कप्तानी खेलते हुए टीम को विजय दिलायी थी। उनके फैन्सआज भी पिछले मैच की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक होगे।
सूर्या आज बना सकते है रिकार्ड़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार आज नया रिकॉर्ड बना सकते है। भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशल (T-20 International) में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। किंग कोहली ने 56 पारियों में अपने 2 हजार रन पूरे किये थे, वहीं सूर्य कुमार यादव ने भी अब तक 51 पारियां खेल चुके है। बता दें कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ने के लिए मात्र 79 रन पीछे है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच का मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट के पिच को लेकर बात की जाए तो मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गए हैं। जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। तो एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। भारतीय टीम को तीन में से 2 में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
Read More: सीएम नीतीश कुमार के आवाहन पर पटना में भीम संवाद व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.. https://x.com/BCCI/status/1728098471859875921?s=20https://x.com/BCCI/status/1728098471859875921?s=20
Read More: Bigg Boss 17: शो में हुआ चौथा Eviction, एक और सदस्य का सफर खत्म..
टी-20 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयासवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।