Digital- Aanchal Singh
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज एक बहुत अहम दिन है। आपको बताते चले कि आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा । यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ चुकी है। वही, आज के इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का मौका होगा आज। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।
Read more: पूर्व भारतीय कप्तान स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे भारत
जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी ?
बताते चले कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम पेपर पर अगर देखें, तो कैरेबियाई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। वेस्टइंडीज की टीम में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल के रूप में कई बिग हिटर और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत की एक युवा टीम है, जिनके पास अनुभव की कमी है। हालांकि, भारतीय टीम में भी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपने बल पर टीम को जीत दिला सकते हैं।
जानें कब और कहॉ होगा मैच?
- आज का यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
- यह मैच शाम को 8 बजे शुरु होगा और शाम को 7:30 टॉस होगा ।
जानें पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
- आपको बता दें कि प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है।
- यहां पर स्पिनर गेंदबाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है।
- इस पिच पर बल्लेबाज को रन बनाना में बहुत मुश्किल होता है।
- रविवार 6 अगस्त को गुयाना में बादल छाए रहेंगे।
- इस दिन का टेम्परेचर 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रविवार को 66 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
ऐसे देखें लाइव
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज का यह मुकाबला आप लोग लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते है। यहॉ पर आपको अलग- अलग भाषा में कमेंटरी सुनने को मिलेगी और साथ ही आप फैनकोड और जियोसिनेमा पर भी लाइन मैच देख सकते है।
Read more: हादसे में पैर कटने के बाद भी नही हारी इंटरनेशनल क्रिकेटर ने हिम्मत
यहॉ देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
WI : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स/शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।
IND: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान और अर्शदीप सिंह।