सहरसा संवाददाता : शिव कुमार
सहरसा : सहरसा जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन किया जा रहा है।जिसके कारण अपराध का उद्भेदन कर अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड महावीर चौक के पास से 1 अगस्त की रात्रि पान विक्रेता मुकेश कुमार से 60 हजार रुपए रुपैया की हुई लूट मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में एक देसी कट्टा दो कारतूस नगद ₹57 हजार रुपया तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
एसआईटी टीम का गठन किया
वही अलग-अलग मामले में सात अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गुरुवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस टीम में सदर थाना अध्यक्ष तकनीकी शाखा के प्रभारी एवं कर्मी को टीम में शामिल किया गया।वही एसआईटी की टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी आधार पर घटना में शामिल राम कुमार पासवान, मुकेश कुमार साह एवं मोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया।
Read more : सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर जानें उनकी कुछ खास बाते
50 हजार लूटी गई राशि बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बसनहीं थाना अंतर्गत दो मोटरसाइकिल सवार 5 अपराध कर्मियों द्वारा मोबाइल छिनतई की घटना में फेरी व्यापारी के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार एवं सुधांशु कुमार को मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सोनबरसा राज काश नगर ओपी थाना अंतर्गत लूट की घटना के संबंध में बताया कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी आधार पर घटना में शामिल महादेव कुमार, रविंद्र कुमार,मनी महतो एवं संतोष कुमार को एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल एवं ₹50 हजार लूटी गई राशि बरामद की गई।