हरदोई संवाददाता- Hasrh Raj
Hardoi: हरदोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से चल रहे सेवा पखवारा (आयुष्मान पखवाड़ा) के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन हुआ। दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविरो के साथ ही आयुष्मान कार्ड पंजीकरण एवं वितरण अभियान का भी उद्घाटन जिलाध्यक्ष सांसदों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उक्त केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण का कार्य 2 अक्टूबर तक चलेगा।
Read more: ऊर्जा मंत्री ने भ्रष्टाचार में संलिप्त विद्युत कार्मिकों पर सख्त करवाई करने के दिए निर्देश
उद्घाटन क्षेत्रीय विधायकों द्वारा सम्पन्न
सवायजपुर विस के शिविर का उद्घाटन विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने शाहाबाद विस में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने, बावन में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एवं अन्य सभी विधानसभाओं के शिविर उद्घाटन क्षेत्रीय विधायकों द्वारा सम्पन्न हुए।
उद्घाटन जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने किया
हरदोई नगर मंडल के जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में स्वास्थ शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा, जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुज गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, जिला, जिला मंत्री नीतू चंद्रा,नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय, महामन्त्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, सुमित त्रिपाठी, निधि सिंह, नगर मंन्त्री रानू गुप्ता, बॉबी ओमर, योगेंद्र सिंह जिला चिकित्सालय के उद्घाटन में सीएमएस व अन्य चिकित्सक सहित सभी समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।
रोडवेज अधिकारियों को नहीं है पीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं से कोई सरोकार
Hardoi: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत, जिला मुख्यालय से अयोध्या मार्ग पर एक नई बस संचालित की गई थी। जिसको दो महीने चलाने के बाद रोडवेज के अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया।
दरअसल शासन की योजना के अनुसार, आदेश संख्या 4998, 18 मई 2023, के अनुपालन में हरदोई डिपो की बस संख्या UP78 H 4064 हरदोई से अयोध्या चलाई गई थी। इस रूट पर 2 महीने चलने के बाद इस बस का संचालन, हरदोई के रोडवेज अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया।
Read more: ICC ने किया Prize Money का ऐलान, अब होगी विनर टीम पर पैसों की बौछार
मंशानुरूप चलाई गए बस का संचालन होता
शायद हरदोई के रोडवेज के अधिकारी नहीं चाहते थे कि शासन के मंशानुरूप चलाई गए बस का संचालन होता रहे। जिसके परिणाम स्वरूप अयोध्या चलाई गई रोडवेज नियमित रोडवेज बस को संतोष जनक आय होने के बावजूद हरदोई के अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया, इन रोडवेज के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से कोई सरोकार नहीं। क्या शासन की इस योजनाओं का अधिकारी इसी तरह पालन करते है।