प्रयागराज संवाददाता- Ashish Bhatt
प्रयागराज: यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा में हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार के बाद एनडीए के सहयोगी दलों ने अपने ही गठबंधन पर इसका ठीकरा फोड़ा है।
प्रयागराज में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने हार का कारण बताया है। शुक्रवार को प्रयागराज में कहा है कि घोसी उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए दारा सिंह की छवि जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा है कि यह उप चुनाव था और कोई भी उप चुनाव प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के नाम पर नहीं बल्कि खुद प्रत्याशी के चेहरे पर होता है। संजय निषाद का इशारा है कि घोसी की जनता ने दारा सिंह को पसंद नहीं किया और उन्हें वोट नहीं किया।
43 गांवों में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी…
संजय निषाद ने यह भी कहा है कि इस हार की समीक्षा भी की जाएगी। भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए खुद चुनावी जनसभा में शामिल होने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा है कि घोसी में 43 गांवों में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी उनकी थी जहां मछुआरा समाज रहता है। इसमें उन्होंने 40 गांव में जीत दर्ज कराई है और 80 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले हैं, बाकी तीन गांव में हम हारे हैं वह भी अपने ही पार्टी के नेता की वजह से जो हमारे समाज के बीच में जाकर हमारी ही बुराई कर रहे थे। उन्होंने कहा, मछुआरा समाज ने जमकर भाजपा को वोट किया है।
चुनाव राष्ट्रवाद और देश के विकास के मुद्दे पर लड़ा…
वही विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया बनने के बाद पहली बार हुए पहले मुकाबले में एनडीए को मिली हार के जवाब में कहा है, कि इसका 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र का चुनाव राष्ट्रवाद और देश के विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएगी।