Lok Sabha Election Result 2024 : नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून को लगातार तीसरी बारी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है.3 बार लगातार पीएम पद की शपथ लेने वाले वे दूसरे प्रधानमंत्री हैं इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरु 3 बार देश के पीएम पद के रुप में शपथ ले चुके हैं।
बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 71 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इनमें से 14 ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनकर हैट्रिक लगाई है.इस लिस्ट में राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
Read more : प्राइम टीवी की खबर से जागा प्रशासन,जनता को चूना लगाने वालों पर कानूनी शिकंजा..
14 ऐसे मंत्री जिन्होंने लगाई हैट्रिक
इस सूची में नितिन गडकरी का नाम है जिन्होंने नागपुर से चुनाव जीता है.नितिन गडकरी इससे पहले मोदी सरकार के कार्यकाल 1 और 2 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।तीसरी बार मंत्री पद के रुप में शपथ लेने वालों की लिस्ट में राजनाथ सिंह का भी नाम है जो बीजेपी के काफी वरिष्ठ नेता हैं.राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ से चुनाव जीता है.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह को गृह मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री बनाया गया था।
Read more : तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव सहित संजय राउत का सरकार पर हमला
निर्मला सीतारमण तीसरी बार बनीं मंत्री
राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री बनी हैं.2014 में निर्मला सीतारमण को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था.इसके बाद 2019 में उन्हें वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट मामलों का कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।इस लिस्ट में जितेंद्र सिंह का भी नाम है उन्हें इस बार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बना गया है.इससे पहले वो पीएमओ में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.जितेंद्र सिंह के पास कार्मिक,लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय,परमाणु ऊर्जा विभाग,अंतरिक्ष विभाग और विज्ञान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Read more : नहीं बख्शे जाएंगे J&K आतंकी हमले के दोषी, Amit Shah ने LG मनोज सिन्हा से की फोन पर बात
अर्जुन राम मेघवाल ने लगाई हैट्रिक
ओडिशा की संबलपुर सीट से सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने भी रविवार को लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.2014 में उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और 2019 में शिक्षा मंत्रालय,कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का जिम्मा मिला था।अर्जुन राम मेघवाल को भी इस बार मोदी सरकार में मंत्री पद मिला है इससे पहले वो 2019 में संसदीय कार्य मंत्रालय,संस्कृति मंत्रालय,कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था।
Read more : अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न, धनश्री वर्मा संग वायरल हुई फोटोज
गजेंद्र सिंह शेखावत भी बने मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत भी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बने हैं.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था.2019 में उन्हें जलशक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.इस बार भी कैबिनेट मंत्री के रुप में उन्होंने शपथ ली है।राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी भी लगातार 3 बार केंद्रीय मंत्री के रुप में शपथ ले चुके हैं.2019 में उन्हें केंद्र में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी।
Read more : Cabinet Meeting से पहले CM योगी ने अमित शाह से की मुलाकात,यूपी में आगे की रणनीति पर की चर्चा
यूपी से अनुप्रिया पटेल ने लगाई हैट्रिक
लगातार तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में मनसुख मंडाविया का भी नाम शामिल है.2014 में पहली बार उन्हें रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था.2019 में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनी हैं.उन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की मीरजापुर सीट से सांसद हैं।
Read more : राजस्थान में भारी नुकसान के बावजूद 4 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह देने की ये है बड़ी वजह….
सर्बानंद सोनोवाल को फिर मिला मंत्री पद
श्रीपाद यसो नाइक 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बने थे इसके बात ये सिलसिला लगातार तीसरी बार भी जारी है.रविवार को उन्होंने तीसरी बार राज्य मंत्री के रुप में शपथ ली है.अरुणाचल प्रदेश से सांसद किरण रिजिजू का नाम भी हैटट्रिक लगाने वालों की लिस्ट में शामिल है.2014 में उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और 2019 में कानून,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.सर्बानंद सोनोवाल को 2014 में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 2019 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था उन्होंने तीसरी बार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ ली है।