manipur violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा का दौर शुरु हो गया है बीते शुक्रवार को उग्रवादियों ने पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट से हमला किया जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। रॉकेट से किए गए इस हमले में जोरदार धमाका होने से 5 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि,रॉकेट से किए गए इस हमले के बाद डर से लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और दहशत में आ गए। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं।
Read more: Ganesh Chaturthi 2024: भारत में मनाया जाएगा गणपति बप्पा का महापर्व, घर में ऐसे करे बप्पा का स्वागत
उग्रवादियों ने पूर्व सीएम के घर को बनाया निशाना
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया है। कोइरेंग कांग्रेस पार्टी से 1963 से 1967 में मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं 27 दिसंबर 1994 को उनका निधन हो गया था। वहीं इस घटना के बाद मणिपुर सरकार ने राज्य में बढ़ती हिंसा और अशांति के बीच 7 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश मे कहा गया कि,छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान सभी सरकारी,निजी और केंद्रीय विद्यालय बंद रहेंगे।
बम गिराने के लिए कर रहे ड्रोन का इस्तेमाल
आपको बता दें कि,सप्ताह की शुरुआत में ही इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। जिसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि,शुक्रवार रात बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर में कई ड्रोन देखे गए, इससे लोगों में दहशत फैल गई।घबराए ग्रामीणों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं।अधिकारियों की ओर से जारी आदेश पर आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बल भी ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।
मणिपुर के जिरीबाम में फिर देखी गई हिंसा
शुक्रवार को उग्रवादियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले के बाद मणिपुर के जिरीबाम में भी फिर से हिंसा देखने को मिली है। कुकी और मैतेई समूहों के बीच भारी गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुछ संदिग्ध अराजक तत्वों ने एक मकान में आग लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर भारी गोलीबारी जारी है यह हमला जिरीबाम जिले के नुंगसेकपी में हुआ जो जिरीबाम पुलिस स्टेशन से करीब 7 किमी दूर है।
कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी
मणिपुर में पिछले साल मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है जहां अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं हजारों लोग अपने घरों से बेघर हुए हैं। मणिपुर में हिंसा का मामला सड़क से लेकर संसद तक गूंजा जहां प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था तो वहीं उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया था और पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी जिसके बाद मणिपुर में हिंसा का मुद्दा सदन में जोरशोर से उठा था।