उ0प्र0 (फतेहपुर): संवाददाता- मधुर शुक्ला
Fatehpur: बहुआ की सेटेलाइट शाखा में अभि कर्ता सम्मान दिवस मनाया गया। गौरतलब हो कि एलआईसी (LIC) ने शुक्रवार को अपना 67वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। 1 सितम्बर को फतेहपुर स्थित मुख्य शाखा में प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केक व मिठाईयां बांट कर अपनी खुशियों का इजहार किया।
मुख्य शाखा प्रबंधक के निर्देश पर जनपद की सभी सेटेलाइट शाखा में अभि कर्ता सम्मान दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बहुआ सेटेलाइट शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव द्वारा अभिकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत कर बधाई देते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प लिया गया।
करोड़ो की संख्या में है एलआईसी के ग्राहक
शाखा प्रबंधक ने बताया कि 1 सितंबर 1956 को 245 प्राइवेट बीमा कंपनियों को मिलाकर भारतीय जीवन बीमा निगम का गठन किया गया था। आज एलआईसी के करोडों की संख्या में पॉलिसी धारक है। जीवन बीमा की अन्य कम्पनियों के क्लेम देने में एलआईसी नंबर एक स्थान पर है। उन्होंने कहा कि लोगों का पैसा लोगों के कल्याण व सभी नागरिकों के लिए जीवन बीमा की सुरक्षा की मौलिक उद्देश्यों के साथ एलआईसी की स्थापना महज 5 करोड़ की रकम से की गई थी।
read more: अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
LIC ने जनता का जीता भरोसा
एलआईसी ने अंडोमेंट, माइक्रो फाइनेंस दुर्घटना बीमा सहित अनेक कल्याण कारी योजनाओं में जनता का विश्वास जीता है। एलआईसी राष्ट्र के निर्माण में भारत सरकार के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अभि कर्ता शेर सिंह यादव, अनिल कुमार गुप्ता, राजू शंकर, ज्ञानेंद्र दिक्षित, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार पांडे, सहित अन्य अभि कर्ताओं को प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के समस्त कर्म चारियों उपस्थित रहे।