बिहार (आरा): संवाददाता – विक्रांत कुमार राय
आरा। आरा में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर विवाहिता की निर्मम हत्या कर उसके शव को कमरे के अंदर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना से गुस्साएं परिजनों ने शहर के मठिया मोड़ के पास बीच सड़क शव रखकर जाम कर दिया। साथ ही पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मांग किया। वही सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई।
read more: हथियार लैस बदमाशों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौत..
मामला नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर गली नंबर 4 का है। मृतिका जगदेवनगर मुहल्ला निवासी विशाल सिंह की 25 वर्षीय पत्नी स्वीटी कुमारी है। जिसका मायके रोहतास जिले के कछवा थाना क्षेत्र के दनवार गांव में है। मृतिका के भाई छोटू कुमार ने बताया कि स्वीटी कुमारी की शादी 7 फरवरी 2023 को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र विशाल सिंह से हुई थी। जो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर गली नंबर 4 में अपना मकान बनाकर रहते हैं। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था , लेकिन इसी बीच पति और ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बुलेट गाड़ी, एसी और टीवी के साथ कई अन्य कीमती सामानों का डिमांड किया जाने लगा।
दहेज को लेकर कर थे प्रताड़ितः
लड़की पक्ष के कहा कि हम लोग गरीबी अवस्था की वजह से जब उन लोगों का डिमांड पूरा नहीं किए तो वो लोग हमारी बहन को प्रताड़ित करने लगे। लड़की के भाई ने बताया कि कल रात 11 बजे हमारी बहन ने हम लोगों के पास फोन भी की थी। लड़की ने बताया भी था कि ये लोग हमको प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसके एक घंटे बाद हमारी बहन के ससुर हम लोगों के पास फोन किया और कहा कि आपकी बहन फांसी लगा ली है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो इस तरह का कोई बात वहां नजर नहीं आयी। जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना नवाद थाना पुलिस को दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जामः
सूचना के बाद पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा। लेकिन वहां मौजूद मेरी बहन के ससुर और पति को पुलिस गिरफ्तार नहीं किया। जिसको लेकर हम लोग यहां सड़क जाम किए है। और पुलिस से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। जबकि इस घटना को लेकर नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि एक विवाहिता फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। लेकिन उनके मायके वालों का कहना है कि उनके पति और ससुराल के लोग विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल लाई हैं साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस इस घटना की हर एक बिंदु पर जांच कर आगे कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।