Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में गुरुवार यानी आज होने वाले आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। क्योंकि पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले शांत बलूचिस्तान में जोरदार विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई,जो की Pakistan के बलूचिस्तान में एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर बम विस्फोट हुआ है, इसमें 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। खबर के अनुसार, मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस चुनाव में लगभग 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे।
Reda more : 20 कुत्तों के झुंड ने महिला को नोंच-नोंच कर उतारा मौत के घाट
कुल 12,85,85,760 पंजीकृत मतदाता वोट देने के पात्र..

वहीं इस मतदाता में पुलिस, नागरिक सशस्त्र बल और सशस्त्र बल के जवान भी शामिल हैं।वहीं ये मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा, इसके अलावा पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार कुल 12,85,85,760 पंजीकृत मतदाता वोट देने के पात्र हैं।
Reda more : “UCC में आदिवासियों को छूट तो मुसलमानों को क्यों नहीं?”-मौलाना अरशद मदनी
शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने पर..

वहीं इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है। आज होने वाले इस चुनाव में 74 वर्षीय शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने पर होगी। इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है।