कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर: कुशीनगर में प्यार और भरोसे का ऐसा अंत करने का ख़ौफ़नाक प्रयास हुआ कि जिसने भी सुना दंग रह गया.शादी की जिद्द एक महिला को इतना भारी पड़ा कि महिला की जान पर बन आई.प्यार और विश्वास का ऐसे धोखे की कहानी सुन आप भी रह जाएंगे हैरान।
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के चखनी में बीते दिन 8 सितंबर को सड़क किनारे अर्धनग्न बेहोशी की हालत में मिली महिला की सूचना ने पुलिस प्रशासन में ऐसा हड़कंप मचाया की पुलिस को ख़ौफ़नाक घटना के आशंका से खलबली मचा दी. सड़क किनारे बोरे से ढकी अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला दर्द से कराह रही थी.जब इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी तो पुलिस ने महिला को नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.
जानें पूरा मामला
घटना की सूचना के बाद कुशीनगर के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया,अस्पताल में भर्ती महिला को जब दो दिन बाद होश आया तो महिला ने अपना घर बिहार राज्य के गोपालगंज के एक गांव का बताया, साथ ही महिला ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम संबंध कई सालों से कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के एक युवक से कई सालों से चल रहा था.शादी का वादा कर युवक शारीरिक शोषण करता आ रहा था जब मैंने शादी की बात कही तो टालमटोल करने लगा,लेकिन एक दिन शादी करने की बात कह उसने कुशीनगर बुलाया और अपने दोस्त के साथ मिलकर मुझे कुछ खिला दिया जिसके बाद मुझे होश नही क्या हुआ मेरे साथ ।
अर्धनग्न अवस्था में मिली अचेत अवस्था में महिला के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि महिला का कई सालों से शादी की जिद्द कर रही थी जिससे हम परेशान थे।
महिला का शव बरामद
अक्सर शादी का दबाव से छुटकारा पाने के लिए महिला को ठिकाने लगाने के लिए शादी करने का बहाना बना उसे घर बुलाया,जिसके बाद उसे जहर खिला कर अर्धनग्न अवस्था में सुनसान जगह पर फेंक दिया,ताकि अगर महिला का शव बरामद हो तो पुलिस को लगे कि महिला के साथ रेप हुआ है और हत्या कर शव फेका गया है लेकिन महिला की खुदक़िस्तमत थी कि महिला बच गई। खुलासा करते हुए तमकुहीराज सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया कि शादी के दबाव बनाए जाने को लेकर दोनो युवकों ने महिला को ठिकाने लगाने की नीयत से जहर खिला अर्धनग्न अवस्था में फेंका गया था।