Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स ने कुत्ते के द्वारा उसकी बेटी को काटे जाने पर बेजुबान जानवर को ऐसी सजा दी जिसको सुनने वाले हर किसी की रुह तक कांप जाए। दरअसल गुना में एक स्ट्रीट डॉग ने पप्पू नाम के शख्स की बेटी को काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसके पिता ने बेटी को काटने का बदला लेने के लिए ना सिर्फ उस स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला बल्कि उसको अपनी गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधकर सड़क पर भी घसीटा जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता की वारदात
बताया जा रहा है कि,आरोपी की पहचान पप्पू के रुप में हुई है जिसने कुत्ते से बदला लेने के लिए उसको पहले डंडे से खूब पीटा। इसके बाद उसने कुत्ते पर गर्म अंगारे भी फेंके इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने कुत्ते को गाड़ी में रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा। इतने में भी कुत्ते के प्रति उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बड़े पत्थर से कुत्ते के सिर को कुचल कर उसको मौत के घाट उतार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विचलित कर देने वाले इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार संगठनों और अन्य पशु प्रेमियों ने अपनी खूब नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी पप्पू को इस कृत्य के लिए कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं जबकि अन्य कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भारत में जानवरों के लिए कड़ी सुरक्षा के कानून और उनके ऊपर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान करने की मांग कर रहे हैं।
आरोपी पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट
बेजुबान जानवर के साथ हैवानियत की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पशु प्रेमियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है। इस प्रकरण में उन लोगों की तरफ से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि,आरोपी शख्स का नाम पप्पू है उसकी बेटी को कुछ दिनों पहले कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था जिसके बाद से ही वह उससे बदला लेने की सोच रहा था लेकिन काफी दिनों तक कुत्ता उसके हाथ नहीं लगा और जैसे ही उसे मौका मिला उसने कुत्ते से बदला लेते हुए बड़ी बर्बरता से कुत्ते की जान ले ली।
Read more: Lucknow News: सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद छोटे इमामबाड़ा में हुई मजलिस, जमकर किया विरोध प्रदर्शन