PM Modi In Karnataka: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया.जहां पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जनकर हमला बोला और एनडीए के 400 सीटों के जीतने का एक बार फिर दावा किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कलबुर्गी का ये जनसैलाब और आप सबके चेहरों का ये उत्साह लोकसभा के चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है.अभी तो चुनाव की घोषणा होनी बाकी है और आपने पहले ही घोषणा कर दी….आज पूरा कर्नाटक कह रहा है अबकी बार 400 पार।
read more: मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया,1.82 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
“कितने भी कपड़े बदल ले पर करतूतें नहीं बदलती”
पीएम मोदी ने सार्वजनिक सभा में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि,कर्नाटक में आप लोगों का कांग्रेस के लिए जो आक्रोश है वो मैं भलीभांति समझ सकता हूं.कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो चाहे कितने भी कपड़े बदल ले,कांग्रेस की करतूतें नहीं बदलती.इसलिए कर्नाटक में जनता जाग चुकी है, आक्रोश और गुस्से से लाल है.किसी सरकार से इतने कम समय में ही जनता का मोह भंग हो जाना ये दिखाता है कि,लोगों को कांग्रेस की सच्चाई क्या है इसका पता चल गया है.वो सुधरने के लिए तैयार ही नहीं हैं।
युवाओं से किया स्कॉलरशिप देने का झूठा वादा-पीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,ये लोग युवाओं से बड़े-बड़े वादे करके सरकार में बैठ गए लेकिन आज ये उन्हीं युवाओं की स्कॉलरशिप रोक रहे हैं, स्कॉलरशिप में कटौती कर रहे हैं।ये कांग्रेस ही है जो नौजवानों का हक मारने का पाप कर रही है.कांग्रेस की लूट का हाल ये है कि,छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए भी सरकार के पास पैसे ही नहीं है.कोई सरकार ऐसे चल सकती है क्या?
read more: UP के रण में जानिए Gorakhpur का हाल,किशन का चलेगा दांव या PDA जीतेगा चुनाव ?
कांग्रेस हमारे लोकतंत्र और महान परंपराओं को बदनाम करती है-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को लेकर कहा,जब हम कहते हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है तो पूरी दुनिया उसे स्वीकार करती है.दुनिया को इस बात से कोई ऐतराज़ नहीं है लेकिन जब ये बात कांग्रेस वाले सुनते हैं तो सुनते ही उनके पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है.ये लोग दुनिया भर में जाकर हमारे देश को, हमारे लोकतंत्र को, हमारी महान परंपराओं को बदनाम करते हैं।
बिना भ्रष्टाचार के कांग्रेस सांस भी नही ले सकती-PM
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा,एक बार कोयले से कालिख दूर हो सकती है लेकिन कांग्रेस से करप्शन दूर नहीं हो सकता.इन परिवारवादियों के लिए भ्रष्टाचार ही ऑक्सीजन है,बिना भ्रष्टाचार के ये लोग सियासत में सांस भी नहीं ले सकते..उन्होंने आगे कहा कि,कर्नाटक को कांग्रेस ने अपना परिवार एटीएम बना लिया है.पार्टी और परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए कर्नाटक की जनता की कमाई यहां से सप्लाई की जा रही है।
read more: IPL से पहले ध्रुव जुरेल ने सुनाई दर्दनाक स्टोरी, कहा पहली सैलरी से कर्ज चुकाया था..