Mayawati Amroha Rally: यूपी के अमरोहा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी रैलियों का दौर जारी है। सत्ता से लेकर विपक्ष के बड़े दिग्गज नेता अमरोहा में चुनावी जनसभाएं कर एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। जनता से अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए दिख रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आज अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मुजाहिद हुसैन के समर्थन में जनता से वोटो की अपील की।
Read more : BJP के इस नेता खिलाफ बंगाल में FIR दर्ज,सीएम के अपमान करने का लगा आरोप
दानिश अली पर जमकर निशाना साधा
इस दौरान मायावती ने मंच से बसपा से निष्कासित हुए अमरोहा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों को अमरोहा लोकसभा सीट के बारे में मालूम है कि पिछली बार लोकसभा का आम चुनाव हुआ था तो यह सीट बहुजन समाज पार्टी जीती थी। लेकिन जिनको हमने या आप लोगों ने जीत कर भेजो तो उसे व्यक्ति ने सांसद बनने के बाद ना तो पार्टी मान सम्मान का रखा, और ना ही इस क्षेत्र की जनता के मान सम्मान का ध्यान रखना।
ना ही क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया उन्होंने यहां की जनता के साथ विश्वास घात किया पार्टी के साथ भी विश्वास घात किया यह आप सब लोगों को मालूम है तो तब फिर हमें मजबूरी में उसके स्थान पर हमने दूसरे व्यक्ति को इस बार टिकट दिया है लेकिन हमारी पार्टी ने जब बीएसपी के जो सिटिंग एमपी थे।
Read more : Chhattisgarh में गरजे सीएम योगी- कहा, “कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान का नाम”
‘उसने जनता के साथ विश्वासघात किया’-Mayawati
उन्होंने पार्टी और यहां की जनता के साथ विश्वास घात किया तो हमने टिकट तो नहीं दिया लेकिन यहां के खासकर मुस्लिम समाज के लोग हैं तो उनके साथ हमने विश्वास घात नहीं किया हमने एक मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने तो विश्वास घात किया लेकिन उसकी सजा हमने यहां के अमरोहा क्षेत्र के पूरे मुस्लिम समाज को नहीं दी है बल्कि हम इस बार हमने उसके स्थान पर मुस्लिम समाज से चौधरी मुजाहिद हुसैन को ही हमने टिकट दिया। जिनको जीतने के लिए आप की जान से लगे हैं।