Punjab : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अमृतसर में स्कूल ऑफ एमेनेंस का उद्घटान किया। बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमें खुशी है कि भगवंत मान सरकार ने वही शिक्षा क्रांति पंजाब में शुरू की है। वहीं राजधानी के CM अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे है। इसके बाद अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ उन्होंने पूरे स्कूल की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
Read more : Jammu – Kashmir : भारतीय सेना ने कुत्ते केंट को अंतिम सम्मान दिया..
20 हजार सरकारी स्कूलों को करेंगे ठीक
राजधानी के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की हालत खराब होने की वजह से अभी तक गरीबों के बच्चों के सपने पूरे नहीं होते थे, लेकिन अब पूरे होंगे। मैं आपके बच्चों को अपना बच्चा मानता हूं। ये पहला स्कूल है। पहले फेज में इस तरह के 117 स्कूल बनाएंगे। इन 117 स्कूलों में 8200 सीट हैं और एडमिशन लेने के लिए करीब एक लाख बच्चों ने आवेदन किया है। मैं वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में हम पंजाब के सभी 20 हजार सरकारी स्कूलों को ठीक करेंगे। डेढ़ हजार करोड़ रुपए सरकारी स्कूलों को ठीक करने में खर्च किए जाएंगे।
Read more : देह व्यापार में लिप्त पकड़े गये सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल
फिल्म जवान के डायलॉग बोला..
CM केजरीवाल ने शाहरुख का फिल्म जवान के डायलॉग बोला, उन्होनें कहा कि वोटिंग के पहले वोट मांगने आएंगे। धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे, जाति के नाम पर वोट मांगेंगे, धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे, धर्म के नाम पर वोट मत देना, जाति के नाम पर वोट मत देना। इन सारी पार्टियों से पूछना कि मेरे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे, मेरे परिवार के इलाज के लिए क्या करोगेइसके आगे दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं शाहरुख खान से कहना चाहता हूं। कि पूरे देश में अकेली आम आदमी पार्टी जो बच्चों की शिक्षा के लिए और आम आदमी के इलाज के लिए काम करती है।
Read more : अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की
पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आज हर सप्ताह युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। वहीं अब तक हमारी सरकार पंजाब में 36 हजार 97 सरकारी नौकरियां दे चुकी हैं। हर पिंड में दो-चार लोगों को सरकारी नौकरी लग गई है। CM भगवंत मान ने कहा कि हमारा नारा वन नेशन-वन एजुकेशन है। चुनाव के समय हमने पंजाब की जनता को गारंटी दी थी कि सरकारी स्कूलों को शानदार बना देंगे, आज हमने पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की है।