Coal India Management Trainees Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। कोल इंडिया लिमिटेड में खनन, सिविल और भूविज्ञान विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार कोल इंडिया (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2023 शाम 6 बजे तक है।
पद- 560
- माइनिंग इंजीनियरिंग : 351 पद
- सिविल इंजीनियरिंग : 172 पद
- जियोलॉजी : 37 पद
- सामान्य वर्ग- 173
- एससी -67
- एसटी – 34
- ईडब्ल्यूएस – 44
- ओबीसी – 120
- बैकलॉग वैकेंसी -122
आयु-सीमा
कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आयु सीमा उम्मीदवार उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक और 30 साल कम होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
READ MORE: जानें क्यों मनाया जाता हैं भारत में हिंदी दिवस..
आवदेन- शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी,पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन मोड ई चालान से भी किया जा सकता है।
शैक्षिक- योग्यता
बीई, बीटेक, एमएससी, एमटेक में 60 प्रतिशत इंजीनियरिंग में डिग्री
गेट 2023 स्कोर कार्ड जरूरी।
चयन- प्रक्रिया
GATE-2023 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
दस्तावेज सत्यापन (डीवी)
चिकित्सा परीक्षण (एमई)
READ MORE: Asia Cup 2023: मीम्स बनाने वालों पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज..
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवार को 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक हर महीने का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Career with CIL के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इस पर रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल कर रखें।