Beauty: आज के समय में सभी लोग अपने स्किन को लेकर काफी परेशान रहते है। कोई अपने ढलते रंग से, तो कोई सन टैन से। तो ऐसे में आप घर के रसोई में प्रयोग होने वाले बेसन का प्रयोग करके आपनी त्वचा की देखभाल कर सकते है। बेसन आपकी त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। साथ ही ग्लोइंग त्वचा पा सकते है।
Read more: QOO Z7 Pro 5G: भारत में लॉन्च हुआ शानदार मोबाइल
सन को खाने के साथ ब्यूटी में करे प्रयोग-
आपको बता दें कि इसका प्रयोग केवल खाना बनाने में ही नहीं ब्लकि इसका प्रयोग ब्यूटी में भी किया जा सकता है। इसका प्रयोग अगर अपनी जीवन शैली में रोज आपनाते है, तो आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा व फेश के दाग –धब्बे भी साफ करने ने लाभदायक होता है।
स्किन को बनाए चमकदार व ग्लोइग
बता दे कि ये जितना अच्छा खाना व मिठाईया बनती है, उतना ही स्किन के लिए भी ही खास होता है। जो आप के चेहरे को चमकदार व ग्लोइग स्किन भी कर देता है। वह चेहरे से सभी दाग धब्बे को साफ करने में भी मदद करता है। साथ ही आपके चेहरे के टोन में भी सुधार लाता है।
आप बेसन को पानी के साथ आप बहुत से चीजों में मिक्स करके लगा सकते है जैसे कि शहद ,हल्दी, दूघ, नींबू, टमाटर इत्यादि के साथ मिक्स करके लगा सकते है।
बेसन और शहद
आप को बता दे कि इसमे 1या2 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक छोड दे फिर बाद में नॉरमल पानी से चेहरे को धो ले इतना करने से चेहरे कि त्वचा मुलायम हो जाती है
बेसन और नींबू
आप को बता दे कि 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे और गले कि टैनिंग खत्म हो जाती है।
कच्चा दूध और बेसन
आपको बता दे कि 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चेहर पर चमक आती है और स्किन साफ रहती है।
टमाटर और बेसन
आपको बता दे कि 2 चम्मच बेसन में टमाटर को रस या टमाटर का पल्प मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट मसाज करने से फेश ग्लो करता है और साथ ही पिम्पल फ्री स्किन भी रहती है।