UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.जिन छात्र-छात्राओं को इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा देनी है उनके लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.दरअसल,बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है.अब तक परीक्षा देने का समय सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक होती थी लेकिन इस बार परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया गया है.परीक्षा का समय सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजकर 45 मिनट कर दिया गया है।
Read More: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले,आर-पार के मूड में आए किसान
1 घंटा बढ़ाया गया समय
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का समय बोर्ड की तरफ से 1 घंटा बढ़ा दिया गया है.बोर्ड का कहना है कि,इसके बाद भी अगर कोई छात्र या छात्रा परीक्षा केंद्र पर देर पहुंचता है तो उन्हें इसका कारण वहां बताना होगा और मौके पर जो भी अधिकारी वहां मौजूद होगा छात्र-छात्राओं को अंदर जाने के लिए उससे इजाजत लेनी पड़ेगी।
पहली पाली के समय में हुआ बदलाव
आपको बता दें कि,22 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में वाराणसी जिले में कुल 128 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 98 हजार 886 परीक्षार्थी शामिल होंगे.जिसमें हाईस्कूल के 52 हजार 157 अभ्यर्थी शामिल होंगे और इंटरमीडिएट में 46 हजार 729 परीक्षार्थी शामिल होंगे.ऐसे में जब परीक्षा होने में सिर्फ एक दिन का समय शेष है तो 128 केंद्रों में से 103 परीक्षा केंद्रों पर कॉपी के साथ पेपर भी पुहंच गए हैं.परीक्षा की सिर्फ पहली पाली का समय बदला गया है जबकि दूसरी पाली की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है.परीक्षा की दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक का है।
दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेंगे अतिरिक्त 20 मिनट
परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि,परिषद के निर्देशानुसार सुबह की पाली में समय का एक घंटा बढ़ाए जाने की जानकारी सभी संबंधित 128 परीक्षा केंद्रों को भिजवाया गया है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा.इसके बाद भी अगर कोई परीक्षार्थी 30 मिनट देरी से पहुंचता है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारी की अनुमति पर परीक्षा दे सकेंगे।विकलांग एवं दृष्ट बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
Read More: BKU के कार्यकर्ता ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे बागपत,किसानों की सभी मांग पूरी करने की कही बात