Israel to Tel Aviv India Cancel Flight: इजरायल (Israel) और ईरान में जंग के खतरे के बीच अब भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने तेल-अवीव जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.हमास और इजरायल के बीच युद्ध की चिंगारी इन दिनों और ज्यादा भड़क गयी जिसका कारण हमास ग्रुप के सुप्रीम इस्माइल हानिया की मौत है.हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल (Israel) और ईरान आमने-सामने हैं और इसी कारण सुरक्षा को देखते हुए भारतीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली सभी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं.इसके पहले भी भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनको तत्काल लेबनान छोड़ देने के लिए आदेश जारी किया था।
Read More: Hapur: टल गया बड़ा बवाल!समुदाय विशेष ने की धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश,कांवड़ पर थूकने का आरोप
1 अगस्त तक फ्लाइट रद्द
हमास और इजराइल (Israel) के बीच ये युद्ध पिछले साल 2023 में 7 अक्टूबर से चल रहा है और अब ये जंग हमास के लीडर इस्माइल हानिया की मौत के बाद और भी भड़क गई है…..दोनों देशों के बीच तनाव अब और ज्यादा बढ़ गया है.इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय फ्लाइट कंपनी एयर इंडिया ने इजराइल के शहर दिल्ली से तेल अवीव को जाने वाली फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया है….एयर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अविव जाने वाली 4 फ्लाइट्स संचालित करता है.
एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द करने का ऐलान किया और कहा कि,परिचालन कारणों की वजह से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई140 को रद्द कर दिया गया है।एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों से उन की असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया.
Read More: Wayanad Lanslide पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगी Congress,राहुल गांधी ने बताया एक अलग तरह की त्रासदी
इजराइल हमास के बीच की जंग
इजराइल (Israel) और हमास के बीच जंग पिछले साल अक्टूबर से चल रही है जो अब तक थम नहीं सकी है बल्कि अब तो इस जंग की आग और भी भड़क गई है.दरअसल,हाल ही में इजराइल (Israel) ने अपने सबसे बड़े दुश्मन हमास के अध्यक्ष इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में घुस कर हत्या कर दी.इससे पहले पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ग्रुप ने इजराइल पर हमला किया था. जिसके बाद से इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुई थी.इस जंग के चलते अभी तक हजारों की संख्या में फिलिस्तीन वासियों की मौत हो चुकी है और ये जंग अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Read More: Khel Khel Mein: अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ जल्द सिनेमाघरों में देगी दस्तक,ट्रेलर हुआ रिलीज