Uttrakhand weather: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। वही, उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। कई शहरों में गाड़ी बाढ़ में बह जाती है, तो कही बादल फटते है। जिसके कारण लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सावधानी भी बरतने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए सचेत किया है।
Read more: इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग: बौछार वाली बारिश होने के आसार
उत्तराखंड में खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
आपको बता दे कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 15 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में रविवार को हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही रविवार तक जम्मू में भी बारिश होने की संभावना है।