Madhya Pradesh: देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में धारा 144 रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा कुछ दिन पहले लगा दी गई है. इस पर समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों ने निर्देशित किए थे कि जहां भी खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होगी वहां करवाई की जाएगी. मगर रीवा के चोराहटा थाना के नाक के नीचे खुले आम लक्ष्मी चौराहे में अवैध शराब की बिक्री कथित निपानिया शराब दुकानदार अजीत शुक्ला के कर्मचारी रिंकू के द्वारा की जा रही थी. कर्मचारी ने मीडिया के सामने अपने आका काला चिठ्ठा खोलकर कर रख दिया.
read more: कंडो से होलिका दहन कर प्राकृतिक रंगों से Holi खेलने का लिया संकल्प
पूरा नजारा मीडिया के कमरे में कैद
कर्मचारी रिंकू के द्वारा बताया गया कि निपानिया शराब के दुकानदार अजीत शुक्ला का यह पूरा शराब का जखीरा है. उन्हीं के द्वारा बिक्री करने के लिए हमको नियुक्त किया गया है और लगभग 3 सालों से यहां शराब बेच रहे हैं, जो हमें रोज की मजदूरी 300 इस कार्य के देते हैं. मैं सुबह से देर रात तक यहां शराब बेचता हूं. आपको बता दे कि यह पूरा नजारा उस समय मीडिया के कमरे में कैद हो गया जब मीडिया अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर खबर कवरेज करने गई तो कर्मचारी रिंकू ने अपने आका अजीत शुक्ला का पूरा खेल बिगाड़ दिया और मीडिया के कैमरे के सामने खुद शराब तस्कर को फोन लगाकर बात किया.
मीडिया ने अपने कैमरे में की रिकॉर्डिंग
इसका रिकॉर्डिंग मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह खेल वही नहीं खत्म हुआ जब अजीत शुक्ला को यह पता चला कि उसका काला चिट्ठा खुल चुका है तो वह अन्य शराब दुकानदारों का इस कर्मचारी से नाम लेने को कहा तो उस कर्मचारी रिंकू के द्वारा दो-तीन शराब दुकानदारों के नाम भी लिए गए हैं. हालांकि यह तो खैर जांच का विषय है कि अवैध शराब की बिक्री कौन करवा रहा है. मगर कर्मचारी रिंकू साकेत के द्वारा बताया गया कि यह अजीत शुक्ला का पूरा दारू का जखीरा है.
उनके द्वारा 300 मजदूरी पर उसे रखा गया है जो वह अपने मालिक के इसारे पर काम कर रहा है. हालांकि कुछ देर बाद मालिक के इशारे पर पुलिस के पहुचने से पहले शराब की बिक्री कर रहा है कर्मचारी रिंकु मौके से एक अन्य व्यक्ति के साथ फरार हो गया है। वही चोराहटा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर लक्ष्मी चौराहे पर पहुंचकर दुकान से शराब की दो पेटी और 14 पाव शराब अपने कब्जे में लेते हुए दुकान को लॉक कर दिए हैं ।
पुलिस अवैध शराब बिक्री में रोक लगाने में नाकाम
आपको बता दे थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी चौराहे में खुले आम अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी मगर वहां से पुलिस कर्मियो का आना-जाना लगा रहता है उसके बाद भी पुलिस की नजर शराब की बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर नहीं पड़ी या यू कहा जाए की पुलिस का इन तस्करों को खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती है अगर मीडिया ऐसे अपराधों को उजागर करके वरिष्ठ अधिकारियों तक न पहुचाये तो पुलिस इन जगहों पर कार्रवाई नहीं करती है खैर कार्रवाई न करने की वजह जो भी हो ।
आरोपी दुकान में ताला मार कर फरार
आरोपी शराब बेचने वाला कर्मचारी दुकान में ताला मार कर पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गया है हालांकि चोराहता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो पेटी से ज्यादा माल को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है आपको बता दे की पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आरोपी भागने में सफल रहा।
read more: BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,देखें चुनावी मैदान में किसका नाम शामिल?
चोराहटा थाना प्रभारी ने क्या कहा
मीडिया के पूछे जाने पर चोराहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत के द्वारा बताया गया कि मैं तो थाने में अभी नया-नया आया हूं. अगर मुझे सूचना मिलती है तो मैं अपनी टीम भेज कर कार्रवाई करवाता हूं और लगातार कार्रवाई पुलिस के द्वारा की भी जा रही है आगे भी हमें सूचना मिलती रहेगी तो मैं इसी तरह की कार्रवाई करता रहूंगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने लक्ष्मी चौराहे में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था जहां मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया तो आरोपी दुकान में ताला मार कर मौके से फरार हो गया था जहां दुकान से लगभग दो पेटी और 14 पाव अवैध शराब जप्त कर ली गई है और दुकान को बंद करा दिया गया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि जप्त की गई शराब का मालिक कौन है।
read more: Jaipur से सुनील शर्मा को मिला टिकट,तो अपनी ही पार्टी पर नाराज हुए शशि थरुर!