IIT Madras: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के एक छात्र को वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street से 4.3 करोड़ रुपये का सालाना सैलरी पैकेज ऑफर हुआ है. यह ऑफर आईआईटी मद्रास के प्लेसमेंट सीजन 2025 में नया रिकॉर्ड स्थापित करता है. इस पैकेज में बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन बेनिफिट्स शामिल हैं. छात्र ने पहले Jane Street के साथ इंटर्नशिप की थी और यह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) उसे उसी प्रदर्शन के आधार पर दिया गया.
Read More: SSC GD Final Result 2024 Date: फाइनल रिजल्ट की तारीख आई सामने, जानें पूरी अपडेट
IIT मद्रास में इस साल के प्लेसमेंट सीजन में शानदार ऑफर्स
बताते चले कि, इस साल के प्लेसमेंट सीजन में अन्य प्रमुख कंपनियों से भी शानदार पैकेज मिल रहे हैं. वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने अपने ऑफर के जरिए आईआईटी मद्रास (IIT Madras) को एक नया बेंचमार्क सेट किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्र को हॉन्गकॉन्ग में क्वॉन्टिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करने के लिए चुना गया है. इसके अलावा, BlackRock, Glean, और Da Vinci जैसी कंपनियों ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज दिए हैं. एपीटी पोर्टफोलियो और रुब्रिक जैसी कंपनियों ने भी 1.4 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं.
आईआईटी प्लेसमेंट में और भी आकर्षक ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस साल, अन्य कंपनियों ने भी आईआईटी के छात्रों को आकर्षक ऑफर दिए हैं. डेटाब्रिक्स, Ebullient Securities और IMC Trading जैसी कंपनियों ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज दिए हैं. इसके अलावा, क्वाडआई ने लगभग 1 करोड़ रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं, जबकि क्वांटबॉक्स और ग्रेविटन ने 90 लाख रुपये के पैकेज दिए हैं. प्रमुख कंपनियों जैसे डीई शॉ (66-70 लाख रुपये), पेस स्टॉक ब्रोकिंग (75 लाख रुपये), और स्क्वॉयरपॉइंट कैपिटल (66 लाख रुपये से अधिक) ने भी आकर्षक ऑफर दिए हैं.
Read More: JEE Advanced 2025: IIT Kanpur ने जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि घोषित की, इस दिन से होगा आयोजन
आईआईटी के विभिन्न कैंपसों में शुरू हुए प्लेसमेंट ऑफर
इस साल के प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, कानपुर, रुड़की, खड़गपुर, गुवाहाटी और बीएचयू जैसे प्रमुख आईआईटी कैंपसों में प्रमुख भर्तीकर्ता शामिल हुए. इनमें क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक, अल्फोंसो और नुटानिक्स जैसी कंपनियां शामिल थीं. हालांकि शुरुआत के ये ऑफर पूरे प्लेसमेंट सीजन की सफलता को नहीं दिखाते, लेकिन इस बार की स्थिति पिछले साल की तुलना में अधिक सकारात्मक नजर आ रही है.
नए स्टूडेंट्स के लिए उत्साहजनक संकेत
इस साल के प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को मिलने वाले पैकेज और कंपनियों के ऑफर्स ने आने वाले छात्रों के लिए उत्साहजनक संकेत दिए हैं. जहां कुछ छात्र बड़े पैकेज हासिल कर रहे हैं, वहीं अन्य को भी कई नए और प्रतिष्ठित कंपनियों से प्रस्ताव मिल रहे हैं, जो उनकी सफलता की दिशा को और बेहतर बना रहे हैं.
Read More: JEE Advanced Date 2025: जेईई एडवांस परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, कब तक होगी परीक्षा?