IIT Kanpur Recruitment 2023: अगर आप आईआईटी (IIT) की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (IIT Kanpur) की ओर से सीनियर आरईओ समेत अन्य पदो पर वैकेंसी निकली है। IIT Kanpur भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार IIT Kanpur की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद
- सीनियर – 8 पद
- आरईओ (ग्रेड 1) – 12 पद
- आरईओ (ग्रेड 2) – 10 पद
शैक्षिक – योग्यता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (IIT Kanpur) की ओर से सीनियर आरईओ, समेत अन्य पदो के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE,B.TECH,ME,M.TEC,MSC,PHD, और LLM की डिग्री होनी चाहिए।
Read More: मोदी का गरीबों को तोहफा, गरीब अब नहीं रहेगा भूखा
Read More: मोदी का गरीबों को तोहफा, गरीब अब नहीं रहेगा भूखा
आयु – सीमा
IIT Kanpur की ओर से सीनियर आरईओ समेत अन्य पदो के लिए अगल- अलग आयु- सीमा निर्धारित की गई है।
सीनियर आरईओ पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु- सीमा 48 साल होनी चाहिए।
आरईओ (ग्रेड 1) पद पर उम्मीदवार को अधिकतम आयु- सीमा 45 तय की गई है।
आरईओ (ग्रेड 2) पद के लिए अधिकतम आयु- सीमा 40 साल होनी चाहिए।
आवेदन – शुल्क
IIT Kanpur में निकले पदो के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारो को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पडेगा, वहीं एससी/एसटी/ पीएच/ दिव्यांग और महिला उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क देय नही होगा।
चयन – प्रक्रिया
कानपुर आईआईटी में निकले पदो पर उम्मीदवारो का चयन दो चरणो के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा (Written exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से होगा।
Read More: जानें क्यों Pakistan से वापस आ रही है अंजू..
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को पदो के अनुसार अलग- अलग वेतन दिया जाएगा।
- सीनियर पद- इस पद पर चयन होने वाले उम्मीदवार को 1,52,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- आरईओ (ग्रेड 1)- पद पर चयन होने वाले उम्मीदवार को 1,32,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
- आरईओ (ग्रेड 1)- पद चयन होने वाले उम्मीदवार को 1,11,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले IIT की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं।
- आईआईटी कानपुर रिक्रूटमेंट/एडवर्टाइजमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- फीस का भुगतान करें।
- उम्मीदवार अपने दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।