White Hairs: आजकल हर कोई बदलती लाइफस्टल के चलते किसी न किसी बिमारी से परेशान है। आजकल लोग सफेद बालों की समस्या से काफी परेशान है। उम्र बढ़ने लगती है तो बालों का सफेद होना भी शुरू हो जाता है। सफेद बाल होले के कारण कई लोग शर्मिंदगी महसूस करते है। इन सब से निजात पाने के लिए कई लोग महगें प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है। जो कि काफी नुकसानदायक होते है।
आपको बता दे कि कारण चाहे जो भी हो बालों का सफेद होना बहुत से लोगों को मुसीबत से कम नहीं लगता और इस चलते हर कोई चाहता है कि किसी ना किसी तरह इन सफेद बालों को काला करने का सोचते है लेकिन, कोशिश यही रहती है कि बालों पर ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए जिससे बालों को नुकसान ना हो। लोग नेचुरल चीजों के इस्तेमाल पर इसलिए भी जोर देते है क्योंकि सफेद बालों पर हर 20 से 25 दिन में डाई करनी पड़ती है और अगर हमेशा ही केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने, रूखे-सूखे और डैमेज होने की दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में मेहंदी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read more: कैसे बचें स्पैम मैसेज से
बालो में लगाएं मेहंदी-
मेहंदी और मेथी के दाने
- आपको बता दे कि एक कटोरी में 3 चम्मच मेथी के दाने रातभर भिगोकर रखें।
- अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें।
- इसके बाद 4 कपूर लें और उसे पीसकर 3 चम्मच के करीब मेहंदी पाउडर में मिला लें।
- इसमें पानी डालें और मेथी का पेस्ट डालें. अच्छे से मिलाने के बाद बालों पर लगाने के लिए मेहंदी तैयार है।
- इसे बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल काले होने में असर दिखेगा।
मेहंदी और इंडिगो
- इंडिगो का पाउड के इस्तेमाल से आप बालों पर गहरा काला रंग देख सकेंगे।
- मेहंदी में इसे मिलाने के लिए बराबर मात्रा में मेहंदी और इंडिगो का पाउडर लें और मिक्स कर लें।
- इसमें 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर लेकर मिलाएं।
- पानी डालें और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों पर 2 से 3 घंटे लगाए रखने के बाद धो लें।
मेहंदी और आंवला
- सफेद बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी को इस तरह से भी लगाया जा सकता है।
- काली चाय लेकर पका लें. इसमें मेहंदी पाउडर डालें, नींबू का रस निचोड़ें, आंवला पाउडर डालें और थोड़ा कॉफी पाउडर मिला लें।
- इस मिश्रण में अंडे का पीला भाग भी मिलाया जा सकता है।
- पेस्ट तैयार करें और इसे बालों पर 3-4 घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें।