Aadhar card Details Update: आधार कार्ड एक बहुत ही महत्तवपूर्ण दस्तावेज है. कोई सरकारी योजना हो या फिर आपको सिम कार्ड खरीदना हो, हर किसी में आपको इसकी आवश्यकता पड़ती है. हर एक जरुरी काम के लिए इसकी जरुरत पड़ती है. यही वजह है कि आजकल बच्चे से लगाकर बड़ों तक के आधार कार्ड बन चुके है. वहीं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें काफी परेशानी होती है. कई लोगों को आधार कार्ड में प्रिंट हुई गलत जानकारियों को लेकर कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है.
Read More: ‘सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही’पीएम मोदी का TMC पर वार
14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट करें आधार
अगर आपके आधार में भी गलत जानकारी है और उसको करेक्शन करना हो, तो ऐसे में आप आसानी से घर बैठे इसे सही कर सकते है. अब अगर आपके आधार कार्ड में भी लंबे समय से नाम या पता गलत जा रहा है तो आप इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं, फ्री अपडेट करने की आखिरी तारीख भी नजदीक है. आखिरी तारीख आने से पहले आप अपने आधार में ऑनलाइन पता या नाम अपडेट करा सकते है. लेकिन आपको इसे ऑनलाइन अपडेट करने कते लिए 50 रुपये का भुगातन करना होगा. आधार कार्ड को 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है. आप अपनी जन्मतिथि, मोबाइन नंबर या फिर पता आदि जैसी डीटेल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.
किस तरह करें आधार अपडेट?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस तरह से ऑनलाइन जानकारी अपडेट की जाएं, तो आपको बता दे कि आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं और इससे आधार अपडेट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको आधार नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करके लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी पूरी डीटेल दिख जाएगी. करेक्शन के लिए आपसे दस्तावेज भी अपलोड करने को कहा जाएगा, जिसका साइज दो एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
नजदीकी आधार सेंटर पर विजिट कर सकते
इसके बाद आपको सही जानकारी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.आधार अपडेट की जानकारी आपको मैसेज के जरिए मिल जाएगी. जिसके बाद आप वेबसाइट से अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आप अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर रहे हैं तो किसी नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर भी अपना आधार अपडेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए फीस देनी होगी.
Read More: DMK सांसद ए.राजा के विवादित बयान पर BJP नेताओं का पलटवार,इंडी गठबंधन को जमकर घेरा