मुरादाबाद संवाददाता : इरशाद
उत्तर प्रदेश : हमारा देश धार्मिक देश है यहां के रहने वाले अपने अपने मजहबों को अपने अपने तरीके से अपने आपको पैदा करने वाले की इबादत और पूजा करते है और ये चीजे हम दुनिया की चीजों से सबसे ऊपर रखते है मेरा नजरिया ये है की अगर सड़को पर नमाज हो रही है तो वो भी होनी चाहिए और हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है तो वो भी पढ़ी जानी चाहिए ये इबादत है उस मालिक की जिसने हम सबको पैदा किया है किसी को इसमें परेशानी की क्या बात है ।
READ MORE : जिलाधिकारी ने शासन के विकास परियोजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा..
अब देखना यह होगा हाईकोर्ट का मामला है और अदालत क्या फैसला क्या करती है। इसपर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते , ये अदालती कार्यवाहीयां है और अदालतें जो भी फैसला करें वो सर्व मान्य होता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर वो भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी उस पर कार्यवाही की गारंटी है , जो डर जाए वो मोदी नहीमहाराष्ट्र पर क्या किया है मोदी जी ने प्रफुल्ल पटेल और डिप्टी सीएम जो अब बने है पवार साहब उनपर कितने बड़े बड़े घोटाले के इम्जाम महिला और 6 महिला पहले लगा रहे थे , क्या वो बीजेपी की वाशिंग मशीन में धूल कर साफ हो गए , देखिए भ्रष्टाचार जो भी करे उसको कानूनी सजा मिलनी चाहिए ।
”जो मुसलमान है वो UCC को नही मानेगा” : सपा सांसद
वहीं UCC को लेकर सपा सांसद के दिए बयान की जो मुसलमान है वो UCC को नही मानेगा और जिनको कुरान पर भरोसा नही वो ही इसको मानेंगे कहना पर तो क्या UCC को मानेगा वो मुसलमान नही रहेगा , अगर कोई आदमी ये समझता है की कुरान ए पाक में जो हिदायत दी गईं है जिस तरह से हम अपनी पैतृक संपत्ति को अपनी औलादों में बांटते है उसके लिए कुरान के चौथे पारे में आखरी सुरतो में साफ साफ अल्लाह ने हुकुम दिया है , हम सब मानते है कुरान ए पाक अल्लाह का हुकुम है अल्लाह की किताब है , अगर कोई मुसलमान ये माने की ये हुकुम गलत है या कुरान ए पाक में ये चीजे गलत लिखी है ऐसा नहीं होनी चाहिए या बराबर का हक होना चाहिए था। तो फिर वो मुसलमान किस बात का रह गया।
READ MORE : PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ वालो को करोड़ो की सौगात…
जब वो अल्लाह और उसके बताए रास्ते पर नही चलता उसको डिलाय कर रहा है या कोई भी हिंदू अगर गीता के बताए रास्ते पर न चलकर ये कहे की गीता में जो लिखा है वो गलत है तो वो हिंदू कब रह गया , 75 सालो से किसी को कोई परेशानी आई क्या इन कानूनों से 2024 के आते ही अपने जाती फायदे के लिए वोट हासिल करने के लिए वोट पोलराइज करने के लिए यहां के रहने वालों के बीच में दूरियां और नफरते पैदा की जा रही है इससे ज्यादा निम्न स्तर की राजनीति क्या हो सकती है आपने किसी और देश में ऐसी राजनीति देखी है ।
UCC में मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों के बराबर का हक
इस्लाम वो पहला मजहब है जिसने 1450 साल पहले महिलाओ को अपने पैतृक संपत्ति में अधिकार दिया था और आज भी चल रहा है भले से लड़कियों के हिस्से में इसलिए कमी है क्योंकि उसको संपत्ति ससुराल से भी मिलती है जहां तक सवाल तलाक का है कुरान और इस्लाम ने हमेशा औरतों को इस बात की इजाजत दी है की वो जब चाहे खुला ले सकती है अपने शौहर से अलग हो सकती है और कुरान ने इस बात की भी हिदायत दी है की विधवा हो जाती है तो दूसरी शादी करले उन्हे कोई नही रोकेगा ।