Imran Khan sentenced:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है।अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई है इमरान खान के साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है।इमरान खान और उनकी पत्नी को यह सजा पाकिस्तान की एक निचली अदालत ने सुनाई है जिसके बाद अब उनके पास हाईकोर्ट या फिर अंत में सुप्रीमकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करने का मौका है।
Read more :Mark Zuckerberg: Meta ने ‘पोल हार’ टिप्पणी को लेकर माफी मांगी, कहा… ‘अनजाने में हुई गलती’
भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान के लिए सजा का ऐलान

इमरान खान और उनकी पत्नी को सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है इससे पहले इमरान खान अदियाला जेल में साल 2023 से बंद हैं।इमरान खान के ऊपर कोर्ट ने 10 लाख रुपये और बुशरा बीबी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है अगर यह जुर्माना राशि दोनों नहीं भरते हैं तो कोर्ट की ओर से इमरान खान को 6 महीने और बुशरा बीबी को 3 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
पूर्व प्रधानमंत्री और पत्नी बीबी बुशरा को भी मिली सजा

आपको बता दें कि,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को जिस मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है वह अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है।आरोप है कि,प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान ने पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के कुछ अन्य नेताओं के साथ मिलकर अल कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था।इसका उद्देश्य पंजाब के सोहावा जिला झेलम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना था ट्रस्ट के कार्यालय का पता बनी गाला हाउस इस्लामाबाद दर्ज है।
Read more :Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2:यश और ध्रुव ने शतक लगाकर सेमीफाइनल में टीम को दी मजबूती
इमरान खान को कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के ऊपर आरोप है कि,दोनों ने एक रेशिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी तरीके से हड़प ली।जिसके लिए दोनों पति-पत्नी ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज को धमकी दी थी इसमें बुशरा बीबी की ओर से 5 कैरेट हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।इमरान खान और बुशरा बीबी के ऊपर आरोप है कि,दोनों ने साजिश के तहत सरकारी खजाने में 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का भ्रष्टाचार किया है।
Read more :Mexico vs Internacional: टीम की रणनीति और खिलाड़ियों का प्रदर्शन, मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इमरान खान की पार्टी PTI फैसले को देगी चुनौती?

इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरने की धमकी दे चुकी है। पार्टी के समर्थक इस फैसले को ‘न्याय का हनन’ मान रहे हैं और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ एक हमला मानते हैं।दूसरी ओर विपक्षी दलों का कहना है कि,इमरान खान को अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस फैसले से पाकिस्तान की राजनीति में फिर से उथल-पुथल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि,यह सजा उन्हें और उनके आंदोलन को और मजबूत करेगी जबकि सरकार इसे पाकिस्तान के संवैधानिक और न्यायिक आदेशों के पालन के रूप में देखती है।