लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Lucknow: जेसीपी एलओ आज मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा बिगत माह में 11 नो पार्किंग ज़ोन बनाये गए थे।1 माह में हमने टोटल वाहन 1658 वाहन टोह किये थे।1595 चार पहिया वाहन उठाये गए थे दो पहिया वाहन। 310 तथाकथित वीवीआईपी गाड़िया उठाई गई थी।102 गाड़िया जिसपर उत्तर प्रदेश शासन लिखा था। 61 न्यायिक अधिकारी सम्बन्धी थी 38 गाड़िया पुलिस आर्मी लिखी थी। प्रेस पत्रकार गाड़िया लिखी 19 गाड़िया टोह की गई थी। लोगो से हमने नो पार्किंग ज़ोन को लेकर सुझाव मांगा था।
Read more: बच्चे ने पड़ोसी पर लगाया आरोप, चाकू से किया हमला, दिल्ली के एम्स में हुई मौत
4 रास्तों को नो पार्किंग ज़ोन बनाया
पत्रकार पुरम के आसपास 4 रास्तों को नो पार्किंग ज़ोन बनाया गया। अवध चौराहा पॉलिटेक्निक चौराहों को हमने नो पार्किंग ज़ोन डिक्लेयर किया है। इन दोनों चौराहों पर 100 मीटर रेंज पर सवारियां बैठाने उठाने पर प्रतिबंध। अगर कोई नियम तोड़ेगा तो वाहन को सीज करने की कार्यवाई होगी। टेडी पुलिया आलमबाग से अवैध चौराहे तक नो पार्किंग ज़ोन है। दोनो चौराहों पर नगर निगम से अनुरोध किया है कि लाल पट्टी बनाई जाए। जिससे 100 मीटर का दायरा पता चल सके। अगले 7 दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा दोनो चौराहों पर। अब हमने लखनऊ में 17 नो पार्किंग ज़ोन बनाये है।
धारा 344 के तहत कार्यवाई होगी
पहले वाले नो पार्किंग ज़ोन में पढ़े लिखे लोग पार्किंग में ही वाहन खड़े करते है। नियम तोड़ने वालों पर धारा 344 के तहत कार्यवाई होगी चालक के ऊपर। क्रेन हेल्पलाइन नम्बर 18001200428 जारी किया गया। इस नम्बर पर गलत पार्क किये गए वाहन की जानकारी दे सकते है। डिलीवरी बॉय/गर्ल की धारा 188 के तहत सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।
जो भी व्यक्ति डिलीवरी का काम कर रहा है उसका पुलिस सत्यापन करना अनिवार्य होगा। सत्यापन ऑनलाइन कराना होगा 50 रु शुल्क रखा गया है। दो माह में सत्यापन कराना अनिवार्य है समय अवधि पूरी होने पर कार्यवाई होगी। राजधानी को देखते हुए ये व्यवस्था लागू की गई है। ऑनलाइन सत्यापन के लिए 9454405232 नम्बर समस्या के समाधान के लिए जारी किया गया।।