Amit Shah In Kaushambi: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए कल मतदान होना है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है,उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है.
Read More: मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की हुई तलाशी,कांग्रेस ने EC से पूछा सवाल..
‘भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में की जनसभा’
बताते चले कि यूपी की 13 सीटों पर चौथे चरण में मतदान होना है. इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गृह मंत्री अमित शाह आज कौशांबी पहुंचे. कौशांबी पहुंचे अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार व सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा.
‘अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज’
कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अगर सत्ता में आता है तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे. भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक कश्मीर से धारा 370 को हमेशा के लिए हटा दिया है लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसको पचा नहीं पा रहे हैं.
Read More: तपती गर्मी से हाल हो गया बेहाल,अपनाएं इन आयुर्वेदिक नुस्खों को और रहें स्वस्थ
‘तीसरे चरण में ही भाजपा 200 सीटों के करीब पहुंच गई’
कौशांबी के रण में चिलचिलाती धूप में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तीसरे चरण में ही भाजपा 200 सीटों के करीब पहुंच गई है और चौथे चरण में ढाई सौ सीटों तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को समाप्त किया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए वोट मांगा और कहा कि इन्हें तीसरी बार संसद में भेजकर क्षेत्र का विकास कराने का कार्य करें.
‘जनसैलाब देखकर लगता है कि जीत सुनिश्चित है’
यूपी के कौशांबी में आयोजित जनसभा में समर्थकों का जनसैलाब देखकर अमित शाह ने कहा कि,यह जनसैलाब देखकर लगता है कि जीत सुनिश्चित है. मंच पर पहुंचते ही अमित शाह बोले भीड़ देखकर लगता है आप लोगों ने चुनाव परिणाम मतदान के पहले ही सुनिश्चित कर दिया है. उन्होने मंच से भगवान श्री राम को प्रणाम किया. उन्होंने कहा यह वो धरती है, जहां वनवास के लिए अयोध्या से निकले भगवान राम और माता सीता ने रात्री विश्राम किया था. उन्होंने गौतम बुद्ध को भी नमन किया. इसके बाद उन्होंने भगत सिंह का साथ देने वाली दुर्गा भाभी को भी नमन किया.
लोगों से तीन हैट्रिक लगवाने की हुँकार भराई
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कौशाम्बी लोकसभा के लोगों से तीन हैट्रिक लगवाने की हुँकार भराई. जिसमें उन्होंने पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने, दूसरी हैट्रिक यूपी से सपा और बसपा को सूपड़ा साफ करने और तीसरी बार विनोद सोनकर को सांसद बनाने की बात कही.
Read More: PM मोदी के साथ बहस करने की चुनौती पर BJP का कांग्रेस पर पलटवार…पूछा कौन हैं Rahul Gandhi?