Rajnath Singh Statement: भारत अब पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब दे रहा है. हमेशा से पाकिस्तान भारत के दुश्मनों का पनाहगाह रहा है. ये बात तो किसी से छुपी नहीं है. लेकिन पिछले कुछ सालों में पड़ोसी मुल्क में एक-एक कर भारत के दुश्मनों का खात्मा किया जा रहा है. इसी को लेकर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
read more: Manish Sisodia को नहीं मिली राहत,18 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
द गार्जियन ने किया एक चौंकाने

बताते चले कि ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या करने का आदेश दिया है. आतंकियों के खात्मे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर आतंकी छिपने के लिए पाकिस्तान भी भाग जाते हैं तो भारत उन्हें वहां घुसकर मारेगा. राजनाथ सिंह के इस बयान से पाकिस्तान को ऐसी मिर्ची लगी है कि वह बिलबिला उठा है. उसने रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान को भड़काऊ बताते हुए इसकी निंदा की है.
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे
एक टीवी इंटरव्यू में राजनाथ सिंह से जब सवाल पूछा गया कि ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद पाकिस्तान में घुसकर अपने दुश्मनों का खात्मा करवाया है. इस पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कही. गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने अपने मिशन को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के लोकल अपराधियों का सहारा लिया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
रक्षा मंत्री के बयान से बिलबिलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. बयान में कहा गया, “पाकिस्तान अपने यहां भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के संबंध में मीडिया के खुलासे पर जवाब देते हुए भारतीय रक्षा मंत्री के जरिए दिए गए बयान की निंदा करता है. 25 जनवरी, 2024 को इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में हो रही हत्याओं में भारत का हाथ होने के सबूत भी दिए.”
पाक ने लगाए भारत पर लगाए आरोप

बयान में आगे कहा, “पाकिस्तान में घुसकर और लोगों को ‘आतंकवादी’ का नाम देकर उनकी हत्या करने की बात करना भारत के दोषी होने को सबूत है. भारत स्वीकार कर रहा है कि वह इस तरह के काम की तैयारी कर रहा है.” पाकिस्तान ने आगे कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ये बेहद जरूरी है कि वह भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी कार्यों के लिए तुरंत जवाबदेह ठहराए.”
पाकिस्तान ने क्या कहा ?
अपनी सुरक्षा का दम भरते हुए पाकिस्तान ने कहा, “इस्लामाबाद अपनी संप्रभुता के खिलाफ किसी भी तरह के हमले पर रक्षा करने के लिए दृढ़ है. भारत की वर्तमान सरकार लोगों में राष्ट्रवाद की भावना फूंककर चुनावी फायदा उठाने के लिए इस तरह के बयान देती रहती है.” इसने आगे कहा, “इस तरह के अदूरदर्शी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से न सिर्फ क्षेत्रीय शांति कमजोर होती है, बल्कि एक-दूसरे से बातचीत की संभावनाओं में भी बाधा आती है.”
read more: भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दें भाजपा को वोटः CM योगी