Loksabha Sabha 2024: 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी रण सज चुका है. गर्मी के साथ सियासी तापमान भी उफान पर है. अब जनता जनार्दन निर्णायक भूमिका में आ गई है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां देखी जा रही है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के उस्मानाबाद पहुंचे.
Read More: अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 28-30 मई को France में क्रूज शिप पर होगा Grand प्रोग्राम
‘किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी’

उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह चुनाव भारत के स्वाभिमान का है. आपने 10 साल पहले का समय देखा है, आप आज का समय भी देख रहे हैं. आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है. कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी.किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है.
‘मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता’

बताते चले कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं. उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं.मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं.