Kangana Ranaut News: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन कोई ना कोई ऐसा बयान देती रहती हैं जिसके कारण वो सुर्खियों में आ जाती हैं। कंगना रनौत जब से भाजपा की सांसद बनी हैं तभी से वो पार्टी के लिए नई-नई मुश्किलें खड़ी करती दिखाई दे रही हैं। कभी किसानों को लेकर तो कभी कृषि कानूनों को लेकर कंगना रनौत ने हाल ही कुछ ऐसे बयान दिए जिससे बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है यही वजह है कि,इससे पहले पार्टी के आलाकमान ने कंगना को वार्निंग भी दी लेकिन कंगना हैं कि,मानने को तैयारी ही नहीं हैं।
कृषि कानून पर बयान देकर बुरी फंसी कंगना रनौत
दरअसल,कंगना रनौत ने बीते मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि,उन्हें लगता है कि देश में वापस लिए गए 3 कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि,मेरा यह बयान विवाद की वजह हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि तीनों कृषि कानूनों को देश में वापस लाया जाना चाहिए। किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद इन कानूनों को वापस करने की मांग करनी चाहिए।
Read more: Hamirpur: चलती कार में महिला की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा! आखिर क्या थी हत्या की वजह?
कृषि कानूनों को वापस लाने की करी थी मांग
कंगना रनौत ने अपने इस बयान के पीछे यह तर्क दिया था कि,3 कृषि कानून देश के किसानों के लिए फायदेमंद थे लेकिन कुछ राज्यों में किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन कानूनों को निरस्त कर दिया था। कंगना रनौत ने अपील की थी कि,किसानों को अपने भले के लिए कानूनों को वापस लाने की मांग करनी चाहिए।
भाजपा ने किया बयान से किनारा
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना रनौत के इस बयान की निंदा की है और एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि,मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत की तीन कृषि कानूनों पर दी गई टिप्पणी उनका व्यक्तिगत बयान है यह कृषि बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता है हन उनके इस बयान की निंदा करते हैं।
पार्टी की नाराजगी के बाद कंगना रनौत का यूटर्न
भाजपा की ओर से कंगना के इस बयान की निंदा किए जाने पर खुद कंगना रनौत ने सामने आकर माफी मांगी है।एक वीडियो संदेश जारी कर कंगना ने कहा कि,पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे और मैंने सुझाव दिया कि,किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे इस बयान से कई लोग निराश और हताश हैं जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि,हम उनके शब्दों की गरिमा का सम्मान करें।
कंगना ने यू टर्न लेते हुए कहा,मुझे भी यह ध्यान रखना होगा मैं अब कलाकार नहीं हूं मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मेरी राय मेरी अपनी राय न होकर पार्टी का रुख होनी चाहिए इसलिए अगर मेरी बातों और मेरी सोच से किसी को निराशा हुई है तो मुझे खेद रहेगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।
Read more; Lucknow:काम के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरीं HDFC बैंक की अधिकारी, वर्क प्रेशर बना जानलेवा