Arvind Kejriwal: 18वीं लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. इसके बाद 2 जून को उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना होगा. कोर्ट के फैसला आने के बाद आप समर्थकों ने जश्न मनाया औ मिठाईयां भी बाटी. वहीं सीएम केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
Read More: ‘BJP सरकार बनी और राम मंदिर बना,माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य हुआ’बहराइच में बोले CM Yogi
सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस समय आज तिहाड़ जेल से अपने घर के लिए रवाना हुए,उस वक्त गाड़ी में उनके साथ आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहे. बता दे कि, जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल गाड़ी में बैठे और फिर वह सनरूफ खोलकर बाहर आए. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया.’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं.’
केजरीवाल के जमानत पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह ?
बताते चले कि, केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा, कल 11 बजे कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कान्फ्रेंस होगी.’केजरीवाल के बाहर आने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह अंतरिम आदेश है. उन्हें सरेंडर करना होगा. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा, यह क्या जमानत है?.कोई इज़्ज़तदार व्यक्ति यह जमानत लेगा ही नहीं, वह विनम्रतापूर्वक अस्वीकार करेगा. यह कोई जमानत है कि आप जाओ फिर 1 तारीख को वापस आ जाओ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिलने पर AAP कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.
Read More: अवैध असलहा फैक्ट्री से 2 गिरफ्तार,8 तमंचे और 15 अर्द्ध निर्मित असलहे बरामद