मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की सातवीं सोमबारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़ हर हर महादेव से गुंजायमान हुआ पूरा मंदिर परिसर अरघा के माध्यम से भक्तो ने किया जलाभिषेक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक नाग पंचमी बना दुर्लभ संयोग।
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया
उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की सातवी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी । कावरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए । शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक पंक्तिबद्ध कावरिया भोलेबाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे, बताया गया की लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया ।
Read more : जर्मन राजदूत ने कहा जबर्दस्त है डिजिटल इंडिया…
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए
रविवार रात बारह बजते ही इस दुर्लभ संयोग में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए मंदिर में सेवा दल और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही, श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की, पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया ।मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए किए गए थे।
Read more:IND vs IRE: भारत ने दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराया
अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा
मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि सावन की सातवी सोमबारी और नागपंचमी एक ही दिन पड़ना दुर्लभ संयोग है।उन्होंने कहा की दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है।मलमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा । ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है । दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे । सावन 31 अगस्त तक रहेगा । पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा ।