Loksabha Election 2024:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लालगंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज और भदोही लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की.अखिलेश यादव ने कहा कि,जनता परिवर्तन के लिए और भाजपा को हटाने के लिए वोट दे रही है…उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया कर रही है.अभी तक चुनाव को लेकर जो रिपोर्ट आ रही है उसमें भाजपा सारी सीटें हार रही है.इंडिया गठबंधन सब सीटें जीत रहा है।
Read More:आजमगढ़ में सपा प्रमुख की रैली में भगदड़,पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज पर बेकाबू हुई भीड़
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि ,भाजपा के नेता भी हार मान चुके हैं…इनके भाषणों में वही पुरानी घिसी-पिटी कहानी है.जनता भाजपा नेताओं के घिसेपिटे डायलॉग अब नहीं सुनना चाहती है.समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन परिवार भाजपा के एनडीए को हरा रहा है.भाजपा नेताओं की हर बात झूठी है,इनके हर वादे झूठे है…भाजपा ने 10 साल झूठ बोला और लूट की,आज झूठ और लूट भाजपा की पहचान बन चुकी है…भाजपा ने बहुत भ्रष्टाचार किया,चौतरफा लूट और वसूली की…इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वसूली की।
Read More:‘इंडी गठबंधन घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को बांटना चाहती है आपकी संपत्ति’ बोले CM योगी
इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
अखिलेश यादव ने कहा,वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी वसूली कर ली गई…चंदा लेकर वैक्सीन लगवा दिया,कर्मचारियों को जबरदस्ती लगवा दी…वैक्सीन को लेकर गंभीर रिपोर्ट आयी है इससे बीमारियां हो रही है.वैक्सीन कम्पनी वाले वैक्सीन वापस ले रहे हैं लेकिन जो वैक्सीन शरीर में चली गयी वो कैसे वापस आयेगी जबसे वैक्सीन से खतरा हुआ है तभी से प्रधानमंत्री ने वेबसाइट से अपनी फोटो हटवा दी।उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है….एक तरफ इंडिया गठबंधन संविधान बचाने वाले लोग है दूसरी तरफ भाजपा है जो संविधान बदलना चाहती है,संविधान से सभी को वोट डालने का अधिकार मिला है,संविधान हम सब की संजीवनी है…मै बहुजन समाज के लोगों से अपील करता हूं कि,बाबा साहब का संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दें।
Read More:UP की इन सीटों पर कभी था बाहुबलियों का राज!Yogi राज में कुछ मिल गए मिट्टी में,कुछ खा रहे जेल की हवा
BJP को 140 सीट के लिए तरसा देंगे-अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने भदोही से प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी, वाराणसी से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय,मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश बिन्द को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की और कहा,भाजपा हटेगी तभी संविधान बचेगा,लोकतंत्र बचेगा,आरक्षण बचेगा,जनता के अधिकार बचेंगे.भाजपा बाबा साहब के संविधान के पीछे पड़ी है जनता भाजपा की साजिश को समझ चुकी है.देश के 140 करोड़ देशवासी इस बार भाजपा को 140 सीट के लिए तरसा देंगे….भाजपा ने किसानों, नौजवानों से झूठ बोला, धोखा दिया.किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई,खेती का लागत मूल्य बढ़ गया…किसान जानते हैं कि खेती की लागत लगातार बढ़ती जा रही है और किसानों पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा है।
“भाजपा से सभी को सावधान रहना है”
अखिलेश यादव ने जनसभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं,छात्रों का भविष्य बर्बाद किया है.भाजपा सरकार ने सेना की पक्की नौकरी खत्म कर अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को अग्निवीर बना दिया.समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार इस आधी अधूरी नौकरी अग्निवीर योजना को समाप्त कर पहले जैसी पूरी नौकरी देगी…सेना में पहले की तरह भर्ती होगी,पहले की तरह पूरी नौकरी मिलेगी…उसी तरह सुविधाएं मिलेंगी।सपा प्रमुख ने कहा,भाजपा सरकार भरोसे लायक नहीं है.इसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है,सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में दे दिया…क्या किसी को पता था कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बंदरगाह बिक जाएंगे. क्या पता था कि अग्निवीर योजना आयेगी.क्या किसी को पता था कि आधी रात में अचानक नोटबंदी हो जाएगी….भाजपा से सभी को सावधान रहना है…इन्होंने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है।