HPSC Recruitment 2023: अगर आप हरियाणा लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे और सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाण सिविल सर्विस की ओर से (HCS) और संबद्ध सेवा परीक्षा 2024 के लिए डीएसपी समेत अन्य पदो पर 121 वैकेंसी निकली है। HPSC Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवार HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद
डीएसपी व अन्य- 121 पद
शैक्षिक – योग्यता
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से निकले डीएसपी पदो के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
Read More: ड्यूटी खत्म होने पर यात्रीयों से भरी ट्रेन बीच रास्ते में छोड़ आराम करने चला गया ड्राइवर…
आयु – सीमा
डीएसपी पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु- सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि अन्य पदो के लिए आयु-सीमा 21 साल से 42 साल तक निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के मुताबिक उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
हरियाण सिविल सर्विस (HSC) में निकले पदो पर सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस/ श्रेणी के उम्मीदवार को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/महिला/ दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा, वहीं पीएच हरियाणा उम्मीदवारो को आवेदन- शुल्क का कोई भुगतान नही करना होगा।
चयन – प्रक्रिया
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से डीसएसपी सहित अन्य पदो पर चयन के लि उम्मीदवारो को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। उम्मीदवारो को प्रीलिम्स एग्जाम (prelims exam), मेन एग्जाम (main exam), पर्सनालिटी टेस्ट (personality test) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से होगा।
परीक्षा – पैर्टन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से चार चरणो परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री- परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सिविल सेवा योग्यता परीक्षा संबंधित 100-100 अंको की होगी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारो को अगले चरण मेंस के लिए बुलाया जाएगा। मेंस एग्जाम में इंग्लिश (इंग्लिश निबंध सहित) 100 अंक, हिंदी (हिंदी निबंध सहित) 100 अंक, सामान्य अध्ययन के 200 अंक और वैकल्पिक विषय के 200 अंको पर परीक्षा होगी। इन चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारो को 75 अंको का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
- फीस का भुगतान करें।
- उम्मीदवार अपने दस्तावेज और फोटो अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।