Rajkot accident: गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक गेम जोन में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 12 बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल है. इस हादसे के पीछे के कारणों का अभी फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, टीआरपी गेम जोन नाम की इस जगह पर पेट्रोल-डीजल रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगने के बाद वह भड़क उठी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
Read More: UP के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत,10 लोग गंभीर
गेमिंग जोन के मालिक और मैनेजर पुलिस हिरासत में
बताते चले कि जिस किसी ने भी ये मंजर देखा उसकी रुह कांप उठी. 27 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लगी जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था.आग लगने की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली,आनन-फानन में पुलिस टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार लिया है. बता दे कि, इन्हें शनिवार देर रात हिरासत में लिया गया. गेम जोन के तीन पार्टनर हैं, जिसमें प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ शामिल हैं.
राष्ट्रपति ने हादसे पर दुख प्रकट किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और इसमें कई लोगों की जान जाने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं, जिन्होंने अपने बच्चे गंवाए हैं. जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं.’
Read More: बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग,7 नवजात की मौत,5 का इलाज जारी
मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान
सरकार की तरफ से मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट में हुए इस हादसे पर दुख जताया और हताहतों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उनकी संवेदना है. ये सुश्चित करना बेहद जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो.
घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजकोट में आग दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.’
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है. थोड़ी देर पहले उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.’
Read More: ‘ये सरकार डराने के लिए बुलडोजर चलाती..’ गोरखपुर में गरजे Akhilesh Yadav
अमित शाह घटना को लेकर क्या बोले ?
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी से बात की है और इस दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज मुहैया करा रहा है. मैं इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
घटना पर राहुल गांधी ने जताया शोक
इस घटना पर शोक जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुजरात के राजकोट में एक मॉल के गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं आशा करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’
Read More: 58 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?
सीएम ने नगर निगम और प्रशासन को दिए निर्देश
इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को बचाव अभियान को प्राथमिकता देने और घायलों के लिए तत्काल इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.’
गुजरात के सभी गेम जोन बंद करने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के बाद गुजरात के सारे गेम जोनों को बंद करने का आदेश दिया. राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवारों को चार लाख और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट गेम जोन दुर्घटना के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारी, एसपी और पुलिस कमिश्नर को गुजरात के सभी गेम जोन बंद करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आदेश का पालन राज्य की सभी महानगरपालिका नगर पालिका, फायर ऑफिसर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस को साथ मिलकर करना होगा.
Read More: पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट Ghazipur में 1 जून को वोटिंग,PM मोदी आज करेंगे जनसभा को संबोधित