Yogi Adityanath On AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की 7 जजों की बेंच में से 4 जजों ने इसके अल्पसंख्यक दर्जे को बनाए रखने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि जो संस्था देश के पैसे से चलती है, वह केवल अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित कैसे हो सकती है?
चुनाव प्रचार में एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर की टिप्पणी
सीएम योगी (CM Yogi) बीते दिन अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एएमयू (AMU) को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसी संस्था, जो भारतीय जनता के टैक्स के पैसों से चलती है, केवल अल्पसंख्यकों के लिए कैसे हो सकती है? सीएम योगी ने जनता से पूछा कि एएमयू को क्या अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय के रूप में होना चाहिए या एक सामान्य संस्था के रूप में. उन्होंने एएमयू में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण न दिए जाने पर आपत्ति जताई और इसे अन्यायपूर्ण बताया.
एएमयू में आरक्षण पर सवाल
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और मंडल कमीशन के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन यह सुविधा एएमयू में क्यों नहीं मिलती है? उन्होंने कहा कि जब एएमयू भारतीय करदाताओं के पैसों से संचालित होता है, तो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को वहां आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिलना चाहिए? योगी ने एएमयू में 50 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण की बात को अनुचित ठहराते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया.
एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर सीएम योगी का प्रहार
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने भाषण में एएमयू (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर खुलकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि एएमयू को सामान्य संस्था के रूप में चलना चाहिए, ताकि सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर मिल सके. सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह संस्था अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण क्यों नहीं देती है, जबकि यह जनता के टैक्स के पैसों से संचालित होती है.
सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला
एएमयू (AMU) पर टिप्पणी के साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को भुला दिया था, जबकि उनकी सरकार ने उनके नाम पर एक राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया है. सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्था बनेगा और इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी की जीत आवश्यक है. सीएम योगी का यह बयान एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाता है और इसमें सभी समुदायों के लिए समानता की बात पर जोर दिया गया है.
Read More: Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाएगी Team India ? BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान….