Ratan Tata: देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह, टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. महाराष्ट्र और झारखंड में राजकीय शोक घोषित किया गया है. उनके निधन के सम्मान में यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने भारत और साउथ एशिया के नए मुख्यालय के लॉन्च का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
टाटा ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला रुख
बताते चले कि रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के बाद टाटा ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में आज बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. समूह की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में कुछ तेजी और कुछ में गिरावट देखने को मिली. टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) का शेयर बीएसई पर 0.22% की बढ़त के साथ 4261.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो कारोबारी सत्र के दौरान 4290.20 रुपये तक गया.
टीसीएस टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसका बाजार पूंजीकरण करीब 15.43 लाख करोड़ रुपये है. टाटा मोटर्स का शेयर 0.35% की गिरावट के साथ 935.85 रुपये पर देखा गया, जबकि टाइटन का शेयर सपाट 3494.00 रुपये पर स्थिर रहा. टाटा स्टील का शेयर 1.01% की बढ़त के साथ 160.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट का शेयर 1.75% की गिरावट के साथ 8076.25 रुपये पर बंद हुआ.
रतन टाटा के समय में ग्रुप का विस्तार
आपको बता दे कि रतन टाटा (Ratan Tata) 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे. उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक विभिन्न क्षेत्रों में अपना कारोबार फैलाया. वर्तमान में टाटा ग्रुप की दो दर्जन से अधिक सूचीबद्ध कंपनियां हैं. इनमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, ट्रेंट, टाटा पावर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडियन होटल्स, टाटा कम्युनिकेशंस, वोल्टास और टाटा एलेक्सी शामिल हैं,. रतन टाटा के भाई, नोएल टाटा, ट्रेंट कंपनी के चेयरमैन हैं। ट्रेंट रिटेल सेक्टर में टाटा ग्रुप की अग्रणी कंपनी है, जिसके शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई.
Read More: Varanasi में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई, चार की मौत, एक बच्चा घायल
टाटा पावर और रिन्यूएबल एनर्जी
टाटा पावर का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 471.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) में बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पावर अगले छह वर्षों में लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स का शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 1121.05 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 0.79% की तेजी के साथ 1965.50 रुपये पर और टाटा एलेक्सी का शेयर 3.38% की तेजी के साथ 7868.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
रतन टाटा: एक युग का अंत
रतन टाटा (Ratan Tata) की मृत्यु के साथ भारतीय उद्योग जगत ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और मानवीय मूल्यों के साथ टाटा समूह को न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर एक प्रतिष्ठित नाम बनाया. उनके निधन पर बॉलीवुड और उद्योग जगत की हस्तियों ने भी शोक जताया है.
Read More: Bihar के Gaya में डायरिया का कहर, तीन की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार, भोज के बाद बिगड़ी तबीयत