यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायली जहाजों को लेकर धमकी दी थी। वही अब हूती विद्रोही यमन से लाल सागर के जरिए इजरायल पर मिसाइल दाग चुके हैं। वही बता दे कि जहाज पर 22 लोग सवार थे लेकिन कोई भी इजरायली नागरिक सवार नहीं था।
Israel Ship Hijack: इजरायल और हमास के युद्ध के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यमन के हूती आतंकियों ने रविवार (19 नवंबर 2023) को लाल सागर में 25 क्रू मेंबर वाले एक जहाज पर कब्जा किया। इस हाईजैक को अंजाम देने के लिए हूती विद्रोही बीच समंदर तैर रहे मालवाहक जहाज ‘गैलेक्सी लीडर’ पर हेलिकॉप्टर से उतरे। उन्होंने चालक दल के 25 सदस्यों को किडनैप करके पूरी शिप को ही अपने कब्जे में ले लिया और उसे लेकर यमन के एक बंदरगाह पर पहुंचे। हूती ने एक बयान जारी कर इस शिप हाईजैकिंग की जिम्मेदारी ली है।
इजरायली जहाजों को मिली थी धमकी…
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायली जहाजों को लेकर धमकी दी थी। हूती विद्रोहियों ने कहा था, कि वह इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनकी ओर से चलाए जा रहे जहाजों को निशाना बनाएंगे। हूती विद्रोहियों ने धमकी देते हुए कहा था, कि जिस भी जहाज पर इजरायल का झंडा लगा होगा, वह आग की चपेट में आ जाएंगे। इसके साथ सभी ने सभी देशों से ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने नागरिकों को वापस बुलाने को भी कहा था।
सरिया का नागरिकों को वापस बुलाने का आह्वान…
वहीं, सरिया ने सभी देशों से ऐसे किसी भी जहाज के चालक दल पर काम कर रहे अपने नागरिकों को वापस बुलाने का आह्वान किया
IDF ने क्या कुछ कहा?
इजरायली रक्षा बलों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया। ‘दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूती विद्रोहियों द्वारा एक कार्गो शिप को अगवा करना बेहद गंभीर घटना है। जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था, जिसमें विभिन्न देशों के नागरिक शामिल थे। हालांकि, इसमें इजरायली नहीं थे और न ही यह इजरायल का जहाज है।
हेलीकॉप्टर से उतरे हूती लड़ाके और जहाज को किया हाईजैक…
हूती सशस्त्र समूह के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम जहाज के चालक दल के सदस्यों के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं। हूती ने एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करके अपने लड़ाकों को जहाज पर उतारा और इसे अपने कब्जे में में ले लिया।’ इजरायल ने कहा कि इस मालवाहक जहाज का स्वामित्व एक ब्रिटिश कंपनी के पास है, और इसका संचालन एक जापानी फर्म द्वारा किया जाता है। जहाज पर यूक्रेन, बल्गेरिया, फिलिपिंस और मैक्सिको सहित अन्य देशों के 25 क्रू मेंबर मौजूद थे।
हूतीस के पास बैलिस्टिक मिसाइलों व सशस्त्र ड्रोन का विशाल जखीरा…
हूतीस साल 2015 से अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ युद्ध में हैं। यह अरब प्रायद्वीप में एक प्रमुख सैन्य शक्ति के रूप में उभरा है, जिसके पास हजारों लड़ाके और बैलिस्टिक मिसाइलों और सशस्त्र ड्रोन का एक विशाल जखीरा भी है। यह ग्रुप नॉर्थ यमन और उसके लाल सागर कोस्टल एरिया को कंट्रोल करता है।