Tirupathur Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसें में 7 महिलाओ की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह ही तिरुपत्तूर जिलें में सड़क पर खडी वैन को लॉरी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
जिसके बाद वैन मे बैठी कम से कम 7 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिलाओं को कुचलने के बाद लॉरी पलट गई। घटना की खबर लगते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के एक वारिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हादसे के वक्त ये महिलाएं सड़क किनारे बैठी थी। इस सड़क दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि घायल हुए लोग वेल्लोर जिले में अंबुर के निकट ओनांगुट्टई गांव के उस समूह का हिस्सा थे, जो 8 सितंबर को कर्नाटक के धर्मशाला की यात्रा पर गये था। सभी लोग धर्मशाला यात्रा से दो वैन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।
बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नटरामपल्ली में एक वाहन का टायर फट गया, जिससे सभी यात्री बीच मार्ग में फंस गए। उन्होंने बताया कि -पर्यटकों को उतरने के लिए कहने के बाद वैन ड्राइवर गाड़ी मरम्मत कार्य में जुट गया था। इस दौरान अचानक बेंगलुरु से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के कारण वैन की 7 महिलाओं को कुचलते हुए पलट गई।
read more: G-20 summit : मॉरीशस के PM पहुंचे वाराणसी घाट..
पुलिस हादसे में मृतको की पहचान में जुटी
हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए तिरुपथुर और वानीयंबाडी के सरकारी अस्पतालों में भेज दिया। बताया कि मृतकों की पहचान देइवानई, सीताम्मल उर्फ सेल्वी, मीरा, देवकी, कलावती, सावित्री, और गीतांजलि के रूप में की गई है। केवल एक शव की पहचान नही हो पाने के कारण पुलिस जांच कर रही है। वैन से यात्रा करने वाले 10 लोग और लॉरी में सवार तीन लोग घायल हुए है। हालांकि नटरामपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।
तमिलनाडु सीएम और पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में मरने वाले के परिवारों के प्रति गहरा शोक संतप्त प्रकट किया है, उन्होंने मृतको के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और साहनुभूति व्यक्त किया है। सीएम स्टालिन ने कहा कि हादसे में मरने वाले के परिजनों की हर संभव आर्थिक मद्द दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मृतको के परिवारो को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।