लखनऊ संवाददाता: ओवैस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में डबल डेकर बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर ट्राली पलट गई चीख पुकार मच गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार दो की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के NH-34 सपा खेड़ा गांव के सामने की एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ट्राली सवार लोगो में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े.
read more: Bihar: महागठबंधन में एक बार फिर से टूट!Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा
एसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली
हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी सुधीर व राजू की मौत हो गई. दीपक, विनोद दफेदार, चंद्र शेखर, कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार, विशुन दयाल , राम विलास , रघुवीर सिंह ,सुगर सिंह ,रामू ,राम विलास ,नरेश चंद्र समेत 14 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस व आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी 5 लोगों की हालात गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली है।
अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग हादसे का शिकार
कन्नौज में देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। सवारी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली सवार अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति के पास देर रात यह हादसा हुआ। क्षेत्र के मदारपुर गांव के ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 25 ग्रामीण जैसे ही मंडी समिति के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ट्राली में टक्कर मार दी।
तीमारदारों ने नाराजगी जताई
जोरदार टक्कर से ट्राली में बैठे ग्रामीण उछलकर जमीन पर गिरे। पहिए के नीचे आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए। हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों और घायलों को सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल को अस्पताल ले जाने के लिया एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन देरी से एंबुलेंस पहुंचे पर तीमारदारों ने नाराजगी जताई. हंगामा कर सड़क जाम कर दिया. बस में आग लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने समझा कर जाम को खुलवा दिया. कुछ लोगो को लाठिया पटक भगा दिया गया है।
read more: Flipkart से Binny Bansal का इस्तीफा,बंसल युग का हो गया अंत