प्रयागराज : यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं के खिलाफ शिंकजा तेज तो था ही साथ ही सीएम योगी ने माफियाओं के अवैध आशियानों पर बुल्डोजर चलवाने के साथ ही कई अवैध कब्जे भी हटवाएं है, ऐसे में अब योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे वाली अवैध संपत्ति से कब्जा हटाकर अब उस संपत्ति पर योगी सरकार गरीबों का आशियाना बना रही है। बता दे कि प्रयागराज के लूथरगंज में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्ति भूमि पर निर्मित भवनों पर का शुक्रवार यानि की आज सीएम योगी ने लोकार्पण किया है।
वहीं प्रदेश में खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम कुछ विलंब से प्रारंभ हो सका, साथ ही कार्यक्रम शुरूआत सीएम योगी ने विधिवत पूजा – अर्चना करने के साथ की और पीएम आवास का लोकार्पण भी किया। जिसके बाद सीएम योगी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। वहीं कार्यक्रम में सीएम योगी के आगमन के चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, पहले की सरकार माफियाओं के साथ खड़ी थी वर्तमान सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।”
जिलों में माफिया की खाली कराई जाएंगी जमीन
इसके आगे सीएम योगी बोलते हुए कहा कि, ”सरकार ने गरीबों को आवास देकर उनके जीवन में सुधार लाने का प्रयास किया है और यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पीडीए को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जिलों में जमीन माफिया से खाली कराकर प्रयागराज की तरह गरीबों के आवास बनवाए जाएंगे। साथ ही पत्रकारों, अधिवक्ताओं और चिकित्सकों के लिए आवास बनाए जाएं।”
आपको बता दें कि, प्रयागराज के लूथरगंज में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लाभार्थियो को चाभी सौंपने के साथ ही सीएम योगी ने आम जनता को 768 करोड़ की 226 विकास योजनाओं का भी तोहफा दिया है। लूथरगंज की लगभग 1731 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर माफिया अतीक अहमद के कब्जे की जानकारी मिलने के साथ ही इसकी पड़ताल शुरू की गयी।
गरीबों के आशियानो की नींव डाली
इसके बाद अतीक अहमद की कब्जे वाली इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही साल 2021 में योगी सरकार ने इस भूमि पर गरीबों के आशियानो की नींव डाली। इस पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही अब कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि पर चार-चार मंजिल के दो ब्लाक वाले 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ़्लैट को लेकर लॉटरी निकाली गयी थी।
शुक्रवार को लूथरगंज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने अपने हाथो से लाभार्थियों को उनके फ़्लैट की चाबी सौंपी है। इस योजना के तहत नवनिर्मित मकानों पर सरकार ने 5.68 करोड़ रुपये खर्च किये है। वही दो कमरें वाले एक फ़्लैट की लागत 7.5 लाख बताई जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख आसान क़िस्त देय होगी।