Congress News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि खड़गे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमित शाह ने खड़गे को पैरामिलिट्री फोर्स की जेड प्लस कैटेगरी सुरक्षा दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा ऐसे समय बढ़ाई गई है जब लोकसभा चुनाव करीब है। इसके अलावा अब 24 घंटे उनकी निगरानी सीआरपीएफ के 58 कमांडो करेंगे। इंटेलीजेंस ब्यूरो के मुताबिक खड़गे को मिली धमकी के बाद उनकी सिक्योरिटी जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे देश में Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी।
Read more : Karnataka में हिंदू मंदिरों से दान पर टैक्स वसूलेगी Congress सरकार,बिल पर भड़की BJP
देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा में भाग लेंगे
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराएगी। वहीं ये फैसला मल्लिकार्जुन खरगे को खतरे की रिपोर्ट के बाद किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मल्लिकार्जुन खरगे देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा में भाग ले रहे हैं।
Read more : प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर भड़के CM मान,बोले- अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
क्या है Z+ सुरक्षा
आपको बता दें कि Z+ सुरक्षा में आम तौर पर 55 जवान होते हैं, जिसनें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के कमांडो और पुलिस के जवान शामिल होते हैं, सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं, टीम का प्रत्येक सदस्य मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध कौशल में माहिर होता है, देश के करीब 40 वीआईपी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।