Shahjahanpur: आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में होली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया ।वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन छात्र पूरे उत्साह व जोश के साथ अपने साथ गुलाल व अबीर लाए थे। सभी बच्चों ने होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक महोदय उर्मिला सक्सेना जी ने मां सरस्वती के चित्र पर गुलाल लगाया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना और विद्यालय की समस्त स्टाफ ने बच्चों के साथ खूब जमकर होली खेली। छोटे-छोटे बच्चों ने प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
read more: रामलला के रुप से प्रभावित होकर बच्चे को हूबहू दिया वैसा रूप,देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
ऑर्गेनिक रंगों का ही होली में प्रयोग करें
अंत में विद्यालय की प्रबंधक ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शुभाशीष दी तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों से होली का त्योहार आपस में मिल जुलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. साथ ही ऐसे रंगो का प्रयोग करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जो प्राकृतिक तत्वों से बने हो। जो हमारे शरीर हमारी आंखों को नुकसान ना पहुंचाए क्यो कि आजकल जो रंग बाजार मे आ रहे है. वह हानिकारक तत्वों से बने हुए है। इनके प्रयोग से हमारे शरीर में कई प्राण घातक बीमारियां भी हो सकती हैं इसीलिए हमें प्राकृतिक और ऑर्गेनिक रंगों का ही होली में प्रयोग करना चाहिए।
ये लोग रहे शामिल..
साथ ही जल के रंगो प्रयोग भी नहीं करना चाहिए क्योंकि जल स्तर जो है वह बहुत नीचे होता चला जा रहा है. इसलिए जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हमें पानी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। सूखे रंगों से ही होली खेलनी चाहिए। आज होली के इस कार्यक्रम में सोनिया कोदेशीय मुदिता जौहरी सहित संगीता रीना ममता रुचि प्रिया सरिता राजीव पंकज विवाह सुरेंद्र शेखर किरण साकेत प्रीति कंगना पूर्णिमा प्रिया आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ जमकर होली का आनंद लिया तथा सभी बच्चों को यह आशीष दिया कि उनके जीवन में भी इसी प्रकार के रंग हमेशा विद्यमान रहे।
read more: ‘जहां तुमने बनाया गंगा द्वार, वहीं गंदगी का अंबार’Akhilesh ने सोशल मीडिया के जरिये ली चुटकी!