मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर,वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, शाह जी मंदिर और राधा रानी मंदिर बरसाना में दिखेगी वंसत उत्सव की धूम.आज से ब्रज में गड़ गया होली डांढा. बांके बिहारी मंदिर में भक्तो और बिहारी पर उड़ाया गया अबीर गुलाल. आज से 40 दिन तक ब्रज में बरसेगा राधा कृष्ण का प्रेम, होली के 40 दिन तक हर दिन देखेंगे अलग-अलग रंग.
Read more: हिंदूवादी संगठनों ने किया Valentine’s Day का विरोध
Basant Panchami की इस होली का नजारा बेहद मनभावन
बसंत-पंचमी के त्यौहार का, बृजभूमि में अपना अलग ही महत्त्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 45 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है। इस दिन यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है। वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी बसंत-पंचमी की इस होली का नजारा बेहद मनभावन होता है।
बसंत-पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती..
होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में बसंत ऋतू के आगमन के साथ ही बसंत-पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है। यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में आज ही के दिन से गुलाल उड़ाने की शुरुआत हो जाती है।
ये सिलसिला अगले 45 दिन तक चलता है। बसंत-पंचमी के दिन वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में भी जमकर गुलाल उड़ाया जाता है। परंपरा के अनुसार आज के दिन मंदिर में श्रृंगार आरती के बाद सबसे पहले मंदिर के सेवायत पुजारी भगवान बाँकेबिहारी को गुलाल का टीका लगाकर होली के इस पर्व की विधिवत शुरुआत करते है और उसके बाद इस पल के साक्षी बने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं पर सेवायत पुजारियों द्वारा जमकर बसंती गुलाल उड़ाया जाता है।
read more: UP से 7 राज्यसभा उम्मीदवारों ने CM योगी और चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में किया नामांकन
आज के दिन से होलिका बनाने की शुरुआत
मंदिर में होली की विधिवत शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही प्रांगण में माहौल बेहद खुशनुमा हो जाता है। और यहां सिर्फ गुलाल ही गुलाल नजर आता है। प्रांगण में मौजूद श्रद्धालू भी भगवान बांके बिहारी के साथ होली खेलने के इस पल का खूब आनंद उठाते है और एक-दूसरे पर भी जमकर गुलाल लगाते है। बसंत-पंचमी के दिन से ही मंदिरों में होली खेलने की शुरुआत होने के साथ ही बृज में होली का डाँढ़ा गाढ़ने की भी परम्परा रही है. इसीलिए आज ही के दिन यहां जगह-जगह पूजा-अर्चना करने के साथ होलिका बनाने की भी शुरूआत हो जाती है.
read more: 25 दिन और 4 सुसाइड,Kota में नही थम रहे केस…आखिर कौन इसका जवाबदेही?