सम्भल संवाददाता : मुबारक अली
सम्भल : सम्भल मे कल्कि महोत्सव मे केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होने पहुंचे है.जहां काग्रेस नेता आचार्य प्रमोद क्रषणम ने उनका स्वागत किया है.हिन्दू मान्यता ओ के अनुसार कल्कि धाम मे कल्कि भगवान का अवतार होगा .वही चल रहे महोत्सव मे सद्गुरु केशव जी महाराज व राज्यपाल समापन कार्यक्रम मे देर रात शामिल होने पहुंचे .जहां राज्यपाल महोदय ने भक्तो से कल्कि भगवान के विषय मे चर्चा की और कहा कि ऐसे पर्वो के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है।
Read more : Delhi Crime : 350 रुपये मांगने पर, 60 बार चाकू से हमला कर किशोर को उतारा मौत के घाट..
Read more : बाइक सवार सिपाही अनियंत्रित होकर ट्रक में टकराया सिपाही की मौत,एक घायल
धाम के बारे मे लोगो से की चर्चा
कल्कि महोत्सव मे आचार्य प्रमोद क्रषणम के निमंत्रण पर केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान जी शामिल होने पहुंचे ,जहां उन्होने आध्यात्मिक ज्ञान और कल्कि धाम के बारे मे लोगो से चर्चा की.वही लोगो का शुभकामनाये दी। अयोध्या राम मंदिर पर कहा कि इसमे कहना क्या चाहे कि पूरा देश सेलीब्रेट कर रहा है, रोके नही समझिए जियो न राम मनोव्यथा” यह कह कर श्री राम मंदिर पर जमकर गुणगान किया और कहा नाम चाहे जो दीजिए. राम मंदिर जोडने की चीज है।
यूपी गवर्मेंट ने कहा कि..
हराम बेन पर राज्यपाल ने सरकार का समर्थन किया है,और कहा पालिटिकल पर ज्यादा नही बोलुगा और कहा यह सबाल थोड़ा भ्रामक है.आपसे कोई यह कह रहा आपको कि आप जो खाते है उसको हलाल मत करिए, एक बिजनेस के लिए उसका जो इस्तेमाल है।वह भी अन्ओथराइज्ड है.उसके लिए सरकार के यह अधिकार देना पडेगा.बह मार्केट को रेगुलेट कर सके क्या कोई यह कह रहा आपको हलाल गोश्त खाना चाहते है तो उसको हलाल मत करिए.सबाल इस तरह नही होना चाहिए कि जनता मे भ्रम पैदा हो.ऐसे मामलो मे धार्मिक भावनाऐ जुड जाती है।
हलाल करने पर कोई पाबन्दी लगा रहा है ऐसा नही है.आप उसका व्यापारिक लाभ उठाना चाहते है.तो उस पर सरकार का नियंत्रण है .और होना चाहिए. दुनियाभर मे हर जगह सरकार को अधिकार है.यूपी गवर्मेंट ने कहा कि विदेशो मे जो माल जाता है उस पर सरकार से एप्रूवड चाहिए लेकिन यूपी मे ऐसा नही है.सरकार का राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान जी ने पूर्णता अधिकार बताया है।